मानक के अनुरूप काम न होता देख ग्रामीण बिफरे
मऊ। तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा दरगाह में मंगलवार को पकड़ी चैक से इंटर कालेज तक जिला पंचायत कोटा से 100 मीटर सीसी रोड निर्माण का काम शुरू हुआ। मगर मानक के अनुरूप काम न होता देख ग्रामीण बिफर पड़े और काम रोकवा दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि इस मार्ग को तीन मीटर चैड़ा एवं छह इंच की मोटाई में ढाला जाना है, जबकि इसे केवल चार इंच की मोटाई में ही ढाला जा रहा है, वहीं मैटेरियल बनाने में भी मानक का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना एई जिला पंचायत को दी। लोगों द्वारा विरोध और कार्य रोके जाने की जानकारी पर अवर अभियंता को मौके पर भेज कर मानक के अनुरूप काम कराने को निर्देशित किया गया। अवर अभियंता के निर्देशन में मानक के अनुरूप काम शुरू होता देख ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रशांत गुप्त, हीरा लाल यादव, पिटू मद्देशिया, रिकू गुप्त, सुजीत गुप्त, नूर आलम खान, उमेश जायसवाल, विजय मद्धेशिया, रोशन, महताब आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment