विधानसभा में उठाया जायेगा विधायक के साथ दुर्व्यहार का मामला-रामगोविद
आजमगढ़। नेता प्रतिपक्ष रामगोविद चौधरी ने कहा कि विधायकों संग दुर्व्यवहार करने वाले कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो मामला विधानसभा में उठेगा। यह वाकया प्रदेश में लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की आजादी समाप्त होने का नमूना है। बताते चले कि नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद विधायक आलमबदी आजमी के साथ कोतवाल द्वारा कथित दुर्व्यहार की सूचना पर पहुंचने के बाद गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में मीडिया से मुखातिब थे। कहा कि लगता है सरकार सभी संस्थाओं को कैदखाने में रखना चाहती है। विधायकों के साथ दुर्व्यवहार को विशेषाधिकार का हनन बताया। हमने कमिश्नर से बात की जिसके बाद डीएम मौके पर पहुंचे। सवाल उठाया कि जब ट्रैक्टर रैली शांति से बीत गई तो विधायकों को रोकने का औचित्य क्या था। एक सवाल के जवाब में बोले कि किसानों के पक्ष में हमेशा लड़ता रहूंगा, भले ही गोली खानी पड़े। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी और लोकनायक जयप्रकाश ने एक समय में आह्वान किया था कि स्कूल छोड़ छात्र बाहर निकलें, क्योंकि देश डूब रहा है। आज उसी तरह की स्थिति बन गई है। कारपोरेट...