Posts

विधानसभा में उठाया जायेगा विधायक के साथ दुर्व्यहार का मामला-रामगोविद

Image
आजमगढ़। नेता प्रतिपक्ष रामगोविद चौधरी ने कहा कि विधायकों संग दुर्व्यवहार करने वाले कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो मामला विधानसभा में उठेगा। यह वाकया प्रदेश में लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की आजादी समाप्त होने का नमूना है।              बताते चले कि नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद विधायक आलमबदी आजमी के साथ कोतवाल द्वारा कथित दुर्व्यहार की सूचना पर पहुंचने के बाद गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में मीडिया से मुखातिब थे। कहा कि लगता है सरकार सभी संस्थाओं को कैदखाने में रखना चाहती है। विधायकों के साथ दुर्व्यवहार को विशेषाधिकार का हनन बताया। हमने कमिश्नर से बात की जिसके बाद डीएम मौके पर पहुंचे। सवाल उठाया कि जब ट्रैक्टर रैली शांति से बीत गई तो विधायकों को रोकने का औचित्य क्या था। एक सवाल के जवाब में बोले कि किसानों के पक्ष में हमेशा लड़ता रहूंगा, भले ही गोली खानी पड़े। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी और लोकनायक जयप्रकाश ने एक समय में आह्वान किया था कि स्कूल छोड़ छात्र बाहर निकलें, क्योंकि देश डूब रहा है। आज उसी तरह की स्थिति बन गई है। कारपोरेट...

वंचित की आवाज बुलन्द करने में ही मेंरे जीवन की सार्थकता है-अरूण कुमार

Image
          आजमगढ़। अपने लिये तो लड़़ाई सभी लड़ते है मगर जब कोई वंचित समाज के लिये लड़ाई लड़ता है तो उसकी बात ही कुछ और होती है। आजमगढ़ निजामाबाद कस्बे के अरूण कुमार अपने परिवार के साथ समाज वंचित समाज के लिये आये दिन जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति व राज्यपाल को ज्ञापन देकर समाज के लिये लड़ाई लड़ते रहते हैं।            आये दिन समाज की वंचितों समस्याओं को शासन प्रशासन तक ले जाने के लिये अरूण ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग करते रहते हैं। विगत दिनों भी उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति तथा राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपकर सरकार से 43 मागों से सम्बंधित मांग पत्र सौपा। जिसमें उन्होंने राशन कार्डों पर गरीबों को आलू, प्याज, चीनी चायपत्ती सरसों का तेल नमक, साबून, कोलगेट बु्रश, मशाला, देने के साथ बेघर गरीबों को आवास देने के साथ-साथ सभी सरकारी पी0एस0सी0 अस्पतालों को सी0एच0सी0 करने तथा दवाईयों की सुविधा को और भी बेहतर बनाने की मांग उठाई है। उन्होंने अपने मांग पत्र में जनसुविधा की मांगों के साथ ही कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन को चण्ड...

जयराम की दुनियां और मौत का डाक्टर गिरधारी

Image
आजमगढ़। मऊ के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या में कन्हैया विश्वकर्मा उर्फ गिरधारी उर्फ डाक्टर का नाम आने के बाद पूर्वांचल की राजनीति में भूचाल आ गया है। एक दशक पूर्व आजमगढ़ में पुलिस कर्मियों को चाय पिलाने वाला आज एक लाख का ईनामी है। आजमगढ़ के तत्कालीन एसओजी व कई थानों के प्रभारी के संरक्षण में गिरधारी इतना ताकतवर बन गया। वह इतना माहिर था कि चाय पिलाते-पिलाते ही फायरिग करना सीख लिया। धीरे-धीरे उसका कारवां बढ़ गया और आज उसकी गिनती पूर्वांचल के कुख्यात शूटरों में की जाती है। इसी कारण वह गिरधारी पूर्वाचल के पूर्व एमएलसी, जौनपुर के पूर्व सांसद व चंदौली के एक विधायक जो अपराध की दुनिया में एक हो गए उनका एक साथ संरक्षण प्राप्त कर लिया है और पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द बन गया है।           सूत्र बताते हैं कि दस साल पहले वाराणसी के चोलापुर थाना अंतर्गत दानगंज, लखनपुर निवासी गिरधारी आजमगढ़ में पुलिस कर्मियों को चाय पिलाता था। उस समय दो सगे भाई पप्पू व गप्पू सिंह से मोहन पासी की दुश्मनी थी। तब पप्पू के कहने पर तत्कालीन एसओजी प्रभारी ने मोहन पासी की 10 अंगुलियों के नाखू...

कुंटू, अखंड और संदीप से पूछताछ के बाद पुलिस का टारगेट होगा गिरधारी

Image
आजमगढ़। अजीत सिंह हत्याकांड के आरोपित शूटर संदीप सिंह उर्फ बाबा से पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) पर पूछताछ हो रही है। पुलिस बुधवार को आरोपित को जेल से लेकर निकली। संदीप से पुलिस हत्याकांड के साजिशकर्ता और शूटरों के मददगारों के बारे में पूछताछ कर रही है। सूत्रों का कहना है कि संदीप ने बताया है कि कुंटू के कहने पर वह अजीत की हत्या के लिए तैयार हुआ था।                 पुलिस ने आजमगढ़ जेल में बंद कुंटू और बरेली जेल में बंद अखंड को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की अर्जी भी डाली है। इस मामले में बुधवार को सुनवाई होनी थी। हालांकि, अब गुरुवार को इसपर सुनवाई होगी। माना जा रहा है कि पुलिस अखंड और कुंटू का संदीप से आमना-सामना कराने की तैयारी में है। हालांकि, दोनों आरोपितों की पीसीआर मिलने के बाद ही इस बाबत कुछ स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस तीनों आरोपितों से अलग-अलग पूछताछ करने के साथ ही उनके बयानों का मिलान भी करेगी। इससे यह पता चल सकेगा कि आरोपित सच बोल रहे हैं या नहीं।                 पुलिस आरोपितों के पूर्वा...

निःशुल्क आपरेशन कर डाक्टर ने पेश की मानवता की उत्कृष्ठ मिसाल

Image
आजमगढ़। इलाज तथा ऑपरेशन के नाम पर जहां एक तरफ लूट खसोट मची हुई है वहीं समाज में कुछ ऐसे भी डॉक्टर हैं जो मानवता की मिसाल पेश करते हैं।            ऐसा ही एक उदाहरण बना लछिरामपुर हड्डी हॉस्पिटल जहाँ डॉक्टर मनीष त्रिपाठी जी जो अपने पिता जी के नक्शे कदम पर चलते हुए गेलवारा विश्वकर्मा बस्ती हनुमानगढ़ी के पुजारी बाबा शिव चरन दास की कूल्हे की हड्डी का निशुल्क ऑपरेशन किये, डॉक्टर साहब द्वारा ऐसे तमाम गरीब असहाय बेसहारा लोगों की मदद बराबर की जाती है - प्रयास परिवार की तरफ से ढेर सारा आभार इस नेक कार्य के लिए।

प्रधानपति की हत्या में नामजद छहः गिरफ्तार

Image
आजमगढ़। 19.01.2021 को श्री सुरेन्द्र नाथ राय पुत्र पारसनाथ राय द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 18.01.2021 को समय लगभग छः बजे शाम वादी अपने लड़के अमरीश के साथ अपने खेत पर पशुओं से फसल की रखवाली के लिए मौजूद थे कि उसी समय मनीष राय अपने चार पहिया वाहन से गोसाई की बाजार से घर आ रहे थे खेत के पास गाड़ी खड़ा करके गाड़ी से उतरकर वादी से बात कर रहे थे कि उसी समय तीन मोटर सीकिल पर सवार होकर कृष्णा राय, कौशल किशोर राय, दीपक उर्फ उपन्द्र राय, अभिषेक उर्फ घुरहु राजेन्द्र प्रजापति तथा कौशल किशोर ललकारे की मारो मिल गया है बचने न पाये कि मारो गोली कि इतने पर कृष्णा राय कौशल किशोर राय दीपक उर्फ उपेन्द्र राय अभिषेक उर्फ बच्चा राय अपने-2 हाथों में लिए असलहे से ताब़ड़-तोड़ गोली चलाने लगे कि गोली की चोट खाकर मनीष राय मौके पर गिर गये अफरा-तफरी मच गयी लोग डरकर घरों में भागने लगे। वादी व वादी के लड़के अमरीश राय ने मौके पर जल रहें बल्व की रोशनी में इस घटना को देखा है। मौके से मनीष को गाड़ी से लेकर बनारस जा रहे थे कि रास्त में ही मृत्यु हो गयी तथा गूरूप्रसाद राय की पत्नी श्रीमती जयप्रदा राय अपने...

आबकारी अधिनियम निरूद्ध एक गिरफ्तार

Image
               आजमगढ़ । थाना महराजगंज अर्न्तगत वांछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 26.01.2021 को SI राजेन्द्र प्रसाद मय हमराही कर्मचारी के थाने से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन तथा किसान ट्रैक्टर रैली के दृष्टिगत थाना क्षेत्र मे भ्रमणशील रहकर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी करते हुए तलाश वांछित/वारंटी व विवेचना हेतु क्षेत्र मे मौजूद थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि मु0अ0सं0 23/2021 धारा 272, 273 IPC व 60 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त हरिवंश उर्फ हन्नू पुत्र जीतई यादव ग्राम नौबरार देवारा जदीद किता दोयम थाना महराजगंज आजमगढ़ इस समय औघड़गंज बंधे पर मौजूद है, इस सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 मय हमराही कर्मचारी व मुखबीर खास को साथ लेकर तत्काल मौके से प्रस्थान कर औघड़गंज से कुछ दूर पहले पहुँचे। मुखबीर इशारा कर हट-बढ़ गया कि पुलिस ...