निःशुल्क आपरेशन कर डाक्टर ने पेश की मानवता की उत्कृष्ठ मिसाल
आजमगढ़। इलाज तथा ऑपरेशन के नाम पर जहां एक तरफ लूट खसोट मची हुई है वहीं समाज में कुछ ऐसे भी डॉक्टर हैं जो मानवता की मिसाल पेश करते हैं।
ऐसा ही एक उदाहरण बना लछिरामपुर हड्डी हॉस्पिटल जहाँ डॉक्टर मनीष त्रिपाठी जी जो अपने पिता जी के नक्शे कदम पर चलते हुए गेलवारा विश्वकर्मा बस्ती हनुमानगढ़ी के पुजारी बाबा शिव चरन दास की कूल्हे की हड्डी का निशुल्क ऑपरेशन किये, डॉक्टर साहब द्वारा ऐसे तमाम गरीब असहाय बेसहारा लोगों की मदद बराबर की जाती है - प्रयास परिवार की तरफ से ढेर सारा आभार इस नेक कार्य के लिए।
Comments
Post a Comment