कुंटू, अखंड और संदीप से पूछताछ के बाद पुलिस का टारगेट होगा गिरधारी


आजमगढ़। अजीत सिंह हत्याकांड के आरोपित शूटर संदीप सिंह उर्फ बाबा से पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) पर पूछताछ हो रही है। पुलिस बुधवार को आरोपित को जेल से लेकर निकली। संदीप से पुलिस हत्याकांड के साजिशकर्ता और शूटरों के मददगारों के बारे में पूछताछ कर रही है। सूत्रों का कहना है कि संदीप ने बताया है कि कुंटू के कहने पर वह अजीत की हत्या के लिए तैयार हुआ था। 
            पुलिस ने आजमगढ़ जेल में बंद कुंटू और बरेली जेल में बंद अखंड को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की अर्जी भी डाली है। इस मामले में बुधवार को सुनवाई होनी थी। हालांकि, अब गुरुवार को इसपर सुनवाई होगी। माना जा रहा है कि पुलिस अखंड और कुंटू का संदीप से आमना-सामना कराने की तैयारी में है। हालांकि, दोनों आरोपितों की पीसीआर मिलने के बाद ही इस बाबत कुछ स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस तीनों आरोपितों से अलग-अलग पूछताछ करने के साथ ही उनके बयानों का मिलान भी करेगी। इससे यह पता चल सकेगा कि आरोपित सच बोल रहे हैं या नहीं। 
            पुलिस आरोपितों के पूर्वांचल से लेकर पश्चिम यूपी के कनेक्शन के बारे में भी जानकारी जुटाएगी। उधर, घायल शूटर का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि गोली लगने के कारण शूटर की हालत गंभीर बनी हुई है। कुंटू, अखंड और संदीप से पूछताछ के बाद सबसे अंत में पुलिस गिरधारी को पीसीआर पर लेकर पूछताछ करेगी। इसके बाद पूरा मामला उजागर होगा। पुलिस का कहना है कि गिरधारी ने सभी शूटरों को बुलाया था और उसी ने हमलावरों को रुपये, असलहे व साधन समेत अन्य चीजों की व्यवस्था कराई थी।


Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या