सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया गया जनजागरूकता अभियान
आजमगढ़। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 21 जनवरी से 20 फरवरी तक जन जागरूकता अभियान के तहत जनपद के नेहरूहाल में मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत मण्डलायुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़, सुबाष चन्द्र दुबे पुलिस उपमहानिरीक्षिक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ महोदय के निर्देशन में, राजेश कुमार जिलाधिकारी आजमगढ़, सुधीर कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक, सुधीर जायसवाल अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, डा0 राजेश तिवारी क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात, राजेश कुमार क्षेत्राधिकारी लाईन, सन्तोष सिंह सम्भागीय परिवन अधिकारी (प्रवर्तन) पवन सोनकर आर0आई0 आर0टी0ओ0 कार्यालय, प्रभारी यातायात कौशल कुमार पाठक के मौजूदगी राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन किया गया। जिसमें स्थानीय जनपद के स्कूल, कालेज, के लगभग 200 छात्र, छात्राओं को पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा सम्बोधित किया गया तथा बताया गया कि यातायात नियमों का पालन करें जिससे सड़क दुर्घटना की बढ़ोत्तरी पर अंकुश लगाया जा सके। यातायात नियमों के पालन हेतु पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा शपथ भी दिलाया गया तथा प्रचार-प्रसार व जनजागरूता हेतु प्रचार रथ व छात्र, छात्राओं की रैली को पुलि...