Posts

पत्रकार के माता के ब्रह्मभोज में शामिल हुये प्रसपा के महासचिव रामदर्शन यादव

Image
आजमगढ़। पत्रकार वासदेव कुमार के माता के निधन को आज 13 दिन पूरे होने पर उनकी आत्मा की शांति के लिए परिवार की तरफ से शांति पाठ ब्रह्मभोज का आयोजित किया गया। जिसमें शहर के गणमान्य व्यक्तियों सहित प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव तथा मण्डल प्रभारी रामदर्शन यादव के साथ प्रसपा के आजमगढ़ जिला कोषाध्यक्ष मनीष यादव ने शामिल होकर मृत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।          हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार किसी दिवंगत आत्मा की शांति के मृत्यु के तेरहवें दिन शांति पाठ आयोजित ब्रह्मभोज का आयोजन किया जाता है जो दिनांक 02.01.2021 को पत्रकार वासदेव कुमार के परिवार द्वारा सम्पन्न हुआ। जिसमें शहर गणमान्य व्यक्ति तथा पत्रकारों ने उपस्थित होकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव रामदर्शन यादव तथा कोषाध्यक्ष मनीष यादव भी पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मृत आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की। 

शैलेन्द्र के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किया जाय-रामदर्शन यादव

Image
मऊ, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी शिवपाल सिंह यादव के दिशा निर्देश पर प्रसपा का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश महासचिव माननीय रामदर्शन यादव जी के नेतृत्व मे जनपद मऊ के ग्राम बढुआ गोदाम में ग्राम प्रधान शैलेन्द्र यादव जी की हत्या होने पर परिजनों से जाकर मिला और श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत की आत्मा की शान्ति की कामना किया।             प्रतिनिधि मण्डल में  जिला अध्यक्ष मऊ विजय शंकर यादव जी ब्लाक प्रमुख विद्युत प्रकाश यादव जी कैलाश यादव जी मैं जिला कोषाध्यक्ष आजमगढ़ मनीष यादव एवं जिला महासचिव मऊ अविनाश यादव मनाजित मौजूद रहे!         बताते चले कि सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बढ़ुआगोदाम में पूर्व ग्राम प्रधान शैलेंद्र यादव को बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां काफी प्रयास के बाद भी घायल को बचाया नहीं जा सका। डाक्टरों द्वारा शैलेन्द्र यादव की मौत की पुष्टि के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह शौचालय निर्माण का क...

साजिश कर हत्या करने वाले दो अभियुक्त मृतक की गाडी व हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार

Image
आजमगढ़। दिनांक 31.12.2020 को श्री निलेश कुमार सिंह निवासी ग्राम सुरहन थाना दिदारगंज जनपद आजमगढ ने थाना दीदारगंज पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 30.12.2020 को मेरे भाई राकेश कुमार सिंह को दावत खिलाने के लिए सलीम पुत्र अकबाल ग्राम बेलवाना थाना बरदह जनपद आजमगढ मेरे घर आया तथा शाम 6.00 बजे मेरे भाई को साथ ले गया उसके बाद दिनांक 31.12.2020 को सुबह 8.00 बजे मेरे भाई राकेश कुमार सिंह का शव सुरहन (कोटिया) मार्टिनगंज से दीदारगंज जाने वाली रोड के किनारे मिली । सलीम व अन्य लोगो ने मिलकर मेरे भाई की हत्या की है । इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-217/2020 धारा 302,201 भादवि बनाम सलीम व अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात के पंजीकृत किया गया । साक्ष्य संकलन व विवेचना से मुकदमा उपरोक्त मे धारा 147,34 भादवि की बढोत्तरी किया गया ।               पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर क्षेत्राधिकारी फूलपुर व थाना प्रभारी दीदारगंज को घटना के अनावरण एव अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गिया । इस क्रम में अपर पुलिस अधी...

एक अदद देशी अवैध कट्टा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Image
आजमगढ़।पुलिस अधीक्षक  सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बूढनपुर के कुशल निर्देशन में आज दि0 2-1-2021 को चौकी प्रभारी माहुल शैलेश कुमार यादव मय हमराही कस्बा माहुल मे आपस में मिलकर बातचीत कर रहे थे कि मुखवीर खास ने आकर सूचना दिया की एक व्यक्ति आई0टी0आई0 कालेज समसल्लीपुर के पास नजायज असलहा लेकर घूम रहा है इस सूचना पर विश्वास कर चौकी प्रभारी मय हमराहीयान व मुखवीर खास को साथ लेकर आई0टी0आई0 कालेज समसल्लीपुर के थोडे करीब पहुँचे कि एक व्यक्ति आई0टी0आई0 कालेज के पास अकेले घूम रहा था मुखवीर खास उसके तरफ इशारा करके वहा से हट बढ़ गया कि पुलिस टीम द्वारा चारो तरफ से घेरकर उस व्यक्ति के तरफ बढ़े कि पुलिस टीम को देखकर वह व्यक्ति आई0टी0आई0 कालेज की तरफ भागने लगा कि पुलिस टीम द्वारा करीब 60-70 कदम दूर जाते-2 भाग रहे व्यक्ति को पकड लिया गया। पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम मनोज कुमार S/O स्व0 प्रेमचन्द R/O चकब्रहमनी थाना अहरौला जिला आजमगढ़ बत...

चोरी के माल का खरीद फरोक्त करते हुए 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

Image
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा वांछित , इनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभिय़ान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर डा0 राजेश तिवारी के कुशल निर्देशन में प्रभारी के नेतृत्व मे दिनांक 01.01.2021 को SI वंशराज सिंह मय हमराही के साथ क्षेत्र मे भ्रमणशील थे एवं संदिग्ध व्यक्ति अवैध वाहन की चेकिंग मे रेलवे स्टेशन तिराहे पर मौजूद थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि पहलवान तिराहे पर तीन व्यक्ति एक ठेले पर कही से लोहे की सरिया व ढ़लाई का प्लेट चोरी करके लाए है और वही पर खरीद-फरोख्त कर रहे है । मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके मय हमराही कर्मचारी के साथ एक-दुसरे को मकसद से अवगत कराते हुए मुखबिर के साथ पहलवान तिराहे से कुछ पहले पहुँचे तो मुखबिर द्वारा धीरे से इशारा करके बताया कि वही तीनो व्यक्ति है, जो ठेले के पास खड़े है । मुखबिर वहाँ से हट बढ़ गया पुलिस टीम एका-एक ठेले के पास पहुँच गई कि पुलिस टीम को देखकर तीनो व्यक्ति शकपका गए एक दुसरे को देखने लगे तीनो व्यक्तियो को ठेले पर रखे सरिया प्लेट सहित पकड़ लिया गया। तीनो व्यक्तियो का क्...

पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
आजमगढ़। दिनांक 30.09.2020 को जहानांगज थाना क्षेत्र के वादी की पुत्री उम्र 15 वर्ष को अभियुक्त द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने व धमकी देने के सम्बन्ध मे लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 210/20 धारा 363,366,506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट बनाम सन्तोष पुत्र बुधई राजभर सा0 करनपुर थाना जहानागंज आजमगढ पंजीकृत किया गया।              आज दिनांक 02.01.2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह के आदेश के अनुपालन मे व पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्वेक्षण मे मु0अ0सं0 210/20 धारा 363.366.506.376.120 बी भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त सन्तोष कुमार राजभर पुत्र दुधनाथ राजभर उर्फ दुधई सा0 करनपुर थाना जहानागंज आजमगढ को इटौरा मोड़ थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ से समय करीब 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से धारा 376.120बी भादवि व धारा ¾ पाक्सो एक्ट की वृद्धी की गयी है । अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।

पत्रकार को मातृशोक

Image
               आजमगढ़। पत्रकार वासुदेव की माता फूलमती देवी का दिनांक 21.12.2020 को निधन हो गया। वे 70 वर्ष की थीं। वे पिछले कई माह से बीमार चल रही थीं। जानकारी के अनुसार, दिनांक 19.12.2020 को उनकी तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई। जिसके चलते उनका निधन हो गया। उनके निधन समाचार मिलते ही पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गयी और शहर के नेताओं पत्रकारों, व्यवसाईयों द्वारा शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का ताता लग गया। पत्रकार वासुदेव कुमार ने बताया कि ब्रह्मभोज आज दिनांक 2.1.2021 को शनिवार को सायंकाल होना निश्चित है।