कोरोना से बेहाल यूपी में कई अफसरों ने संकट को अवसर में बदल दिया-बालचन्द चौहान
जरूरी चीजों की खरीद के नाम पर हुआ करोड़ों का खेल आजमगढ़। प्रसपा के घोसी मऊ के भावी विधायक बालचन्द चैहान ने सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि यूपी में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रसार कम होता नहीं दिखाई दे रहा है इस बीमारी से निपटने में गड़बड़ियों की खबरें भी पर्दे के पीछे से बाहर आने लगी हैं। कोरोना से बेहाल यूपी में कई अफसरों ने संकट को अवसर में बदल लिया है। जरूरी चीजों की खरीद के नाम पर करोड़ों का खेल हुआ। ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर पांच गुना दाम पर खरीदे गए. कुछ जिलों से इस बात की शिकायत आई इसके बाद जब जांच हुई तो पता चला बहुत गड़बड़ है. कुछ अधिकारी सस्पेंड भी कर दिए गए हैं, लेकिन इस खेल के असली खिलाड़ियों पर कोई आंच नहीं आई आरोप है कि ऐसे बड़े लोगों को बचाया जा रहा है। इस मुद्दे पर बातचीत करते हुये घोसी के भावी विधायक बालचन्द चौहान ने कहा कि इस घोटाले का मुख्यमंत्री ऑफिस से कनेक्शन है यह अलग बात है कि इन आरोपों के बाद योगी आदित्...