मिशन शक्ति अभियान (छठवें दिन) भी लोगों को किया गया जागरूक
आज़मगढ़ । मिशन शक्ति अभियान (छठवें दिन) के दौरान जनपद के कई विद्यालयों में जिला पुलिस द्वारा #मिशनशक्ति के तहत बालिकाओं को लैंगिक समानता, लैगिक हिंसा की रोकथाम, पीड़ित को सामाजिक प्रतिष्ठा दिलाना, आदि के बारें में किया गया प्रशिक्षण आज दिनांक 22/10/2020 को "मिशन शक्ति" अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ सुधीर कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सगड़ी व थाना प्रभारी जीयनपुर द्वारा के0एन0 सिंह महिला पीजी कालेज व थाना प्रभारी कन्धरापुर द्वारा मदन मोहन मालवीय इंटर कालेज, कन्धरापुर में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत बालिकाओं/महिलाओ को जागरुक किया गया । उपरोक्त अभियान के तहत जनपद के विभिन्न विद्यालयो,कालेजो तथा सार्वजनिक स्थलो पर में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत बालिकाओं/महिलाओ को लैंगिक समानता, हिंसा से रोकथाम और पीड़ित को सामाजिक प्रतिष्ठा दिलाने पर कार्यशाला हुई इसमें विभिन्न विद्यालयों की अध्यापिका/ छात्राएं तथा महिलाए भी शामिल रही । इनको मिशन शक्ति कि अभियान के उद्देश्य/कार्यों ...