Posts

मिशन शक्ति अभियान (छठवें दिन) भी लोगों को किया गया जागरूक

Image
आज़मगढ़ ।  मिशन शक्ति अभियान (छठवें दिन) के दौरान जनपद के कई विद्यालयों में जिला पुलिस द्वारा #मिशनशक्ति के तहत बालिकाओं को लैंगिक समानता, लैगिक हिंसा की रोकथाम, पीड़ित को सामाजिक प्रतिष्ठा दिलाना, आदि के बारें में किया गया प्रशिक्षण           आज दिनांक 22/10/2020 को "मिशन शक्ति" अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ सुधीर कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सगड़ी व थाना प्रभारी जीयनपुर द्वारा के0एन0 सिंह महिला पीजी कालेज व थाना प्रभारी कन्धरापुर द्वारा मदन मोहन मालवीय इंटर कालेज, कन्धरापुर में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत बालिकाओं/महिलाओ को जागरुक किया गया ।                उपरोक्त अभियान के तहत जनपद के विभिन्न विद्यालयो,कालेजो तथा सार्वजनिक स्थलो पर में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत बालिकाओं/महिलाओ को लैंगिक समानता, हिंसा से रोकथाम और पीड़ित को सामाजिक प्रतिष्ठा दिलाने पर कार्यशाला हुई इसमें विभिन्न विद्यालयों की अध्यापिका/ छात्राएं तथा महिलाए भी शामिल रही । इनको मिशन शक्ति कि अभियान के उद्देश्य/कार्यों ...

39 शीशी नाजायज शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Image
आजमगढ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अबैध शऱाब की बरामदगी व वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभिय़ान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व मे उ.नि. अश्वनी कुमार मिश्र मय हमराह द्वारा मुखबीर की सूचना के अधार पर अभियुक्त सोहित चमार पुत्र स्व. विश्वनाथ चमार निवासी बलुआ थाना मुबारकपुर जनपद-आजमगढ़ को गजहडा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त से पास से बोरी मे 39 शीशी नाजायज शराब बरामद किया गया । उक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.-224/2020 धारा- 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर चालान माननीय न्य़ायलय किया जा रहा है ।

आईटी की धारा 66 ए में मुकदमा दर्ज करने पर उत्तर प्रदेश पुलिस से हाईकोर्ट नाराज

Image
  असंवैधानिक घोषित होने के बाद भी धारा 66ए में मुकदमा दर्ज कर रही है यूपी पुलिस          आजमगढ़। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से पूछा है कि सूचना प्रौद्योगिकी अधनियम 2000 की धारा 66 ए को सुप्रीमकोर्ट द्वारा असंविधानिक घोषित करने के बाद भी यूपी पुलिस इस धारा में मुकदमे क्यों दर्ज कर रही है। कोर्ट ने कहा कि सर्वोच्च अदालत के स्पष्ट निर्देश के बावजूद इसका पालन क्यों नहीं किया जा रहा है। अदालत ने चार सप्ताह में दोनों अधिकारियों को व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल कर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है। औरैया के हरिओम की याचिका पर न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति समित गोपाल की पीठ सुनवाई कर रही है।          याची के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि याची के खिलाफ बेला थाने में आईटी एक्ट की धारा 66 ए और 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि धारा 66 ए को सुप्रीमकोर्ट ने श्रेया सिंघल केस में असंविधानिक घोषित कर दिया है। तथा इस धारा के तहत मुकदमे दर्ज न करने का निर्देश दिया है। इतना ही नहीं ...

महिलाओं की समस्याओं को विनम्रतापूर्वक सुनकर उसका निस्तारण करें-मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला

Image
          आजमगढ़ । प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला द्वारा विकास भवन में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत स्थापित किये गये महिला हेल्प डेस्क का फीटा काटकर शुभारम्भ किया गया।         इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने महिला हेल्प डेस्क पर तैनात जिला बाल संरक्षण इकाई, वन स्टाप सेन्टर, महिला शक्ति केन्द्र के कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी महिला हेल्प डेस्क पर आती है तो रजिस्टर में उस महिला का नाम, पता और मोबाइल नम्बर दर्ज करें एवं महिलाओं की समस्याओं को विनम्रतापूर्वक सुनकर उसका निस्तारण करें । इसी के साथ ही साथ सरकार द्वारा महिलाओं की हित में चलायी जा रही है जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बतायें।          प्रभारी जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि स्थापित किये गये हेल्प डेस्क पर टोल फ्री नम्बर को प्रदर्शित करायें।             इस अवसर पर परियोजना निदेशक अभिमन्यु सिंह, जिला विकास अधिका...

कृषि विधेयक के चलते किसान किसान न बनकर मजदूर बन जाएगा-बृजपाल यादव

Image
                    आजमगढ़। असंख्य समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा का गुण्डा राज चल रहा है। वहीं महिलाओं की अस्मत खतरे में है सरकार महिलाओं के सुरक्षा को लेकर सरकार गभीर नहीं है। हाथरस में बालिका से बलात्कार के बाद की गयी हत्या में सरकार हत्यारों को बचाने का काम कर रही है अगर ऐसा नहीं होता तो हाथरस के जिला प्रशासन द्वारा आनन-फानन में जला कर सारे सबूतों को नष्ट करने का प्रयास किया गया।                      उन्होंने कहा कि जिस तरह से हाथरस के बिटिया के परिवार वालों से जनप्रतिनिधियों तथा नेताओं से मिलने से रोक कर अपमानित किया गया वह निन्दनीय है असंख्य समाज पार्टी सरकार के इस रवैये का विरोध करते हुये निन्दा करती है और इसी क्रम में 10 अक्टूबर दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर विशाल धरना प्रर्दशन करने जा रही है। उन्हांेने कहा कि कृषि विधेयक सहित श्रम विधेयक बिल को काला कानून बताते हुए इसे वापस लेने की मा...

प्रसपा के मुख्यमंत्रित्वकाल में होगा घोसी का समुचित विकास-बालचन्द चौहान

Image
आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (प्रसपा) के घोसी विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक बालचन्द चौहान ने घोसी क्षेत्र का दौरा कर कहा कि प्रसपा के मुख्यमंत्रित्वकाल में होगा घोसी का समुचित विकास। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के हर जिले में प्रसपा अपना बेहतर प्रदर्शन कर सरकार बनाने के लिये तैयार खड़ी है 2022 में उत्तर प्रदेश में प्रसपा की सरकार होगी यह वह वक्त होगा जब घोसी के समुचित विकास का क्रम शुरू होगा।              उन्होंने कहा कि तमाम पार्टियों के लोगों ने घोसी क्षेत्र के मतदाताओं का शोषण किया है वादे के अनुसार घोसी विधानसभा का विकास नहीं हो सका, स्वार्थी नेताओं ने वादा तो किया मगर मतदाताओं के उम्मीदों के अनुसार विकास नहीं कर सके। उन्होंने यह भी कहा कि जनता के आग्रह पर मैंने घोसी विधानसभा से लडने का फैसला लिया है वरना आम कार्यकर्ता से बड़ा विधायक हो ही नहीं सकता।              श्री चौहान ने कहा कि जनता हमारे ईमानदार नेता शिवपाल यादव की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है। क्योंकि जनता ...

करो और मरो के नारे के साथ सदैव यह मोर्चा संघर्षरत रहेगा -शिवमोाहन शिल्पकार

Image
               आजमगढ़।  12 सितंबर 2020 को पूर्वांचल जनमोर्चा का एक आवश्यक कार्यकर्ता बैठक आहूत की गई इस बैठक की अध्यक्षता अभिषेक शर्मा एवं संचालन रामप्रवेश ठठेरा ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वांचल मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव मोहन शिल्पकार बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि वैश्विक महामारी के दौरान लगभग तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण एक दूसरे से संपर्क में नहीं आ पाए जिस के नाते संगठन का विस्तार संभव नहीं हो पाया यह संगठन का मुख्य उद्देश्य है ।                     उन्होंने कहा कि समाज में वंचित वर्गों के साथ-साथ शोषित कमजोर वर्गो के अधिकारों को बुलंदी के साथ सरकार एवं शासन प्रशासन को अवगत कराना और उनके हक अधिकारों को दिलाने का प्रयास करना है अब तक की कुछ मुद्दों पर पूर्वांचल मोर्चा द्वारा 2017 में फुटपाथ एवं खोमचा ठेला आदि लगाकर रोजी रोजगार करने वालों के लिए लगातार निरंतर प्रयास करते हुए तत्कालीन जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा अनेक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा था! ...