Posts

पूर्व आईएएस जे, एन, विश्वकर्मा जी का 77 वाँ जन्मदिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाया गया

Image
                              आजमगढ़। सरफुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन रोड पर श्री भगवान विश्वकर्मा मंदिर के प्रांगण में विश्वकर्मा एकीकरण के राष्ट्रीय संयोजक पूर्व आईएएस जे, एन, विश्वकर्मा जी का 77 वाँ जन्मदिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाया गया! कार्यक्रम के मुख्य शिव मोहन शिल्पकार प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा एवंअति पिछड़ा प्रकोष्ठ लोक जनशक्ति पार्टी ने जन्मदिन के कार्यक्रम को संबोधन करने से पूर्व श्री भगवान विश्वकर्मा जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए पुष्प अर्पित किया और केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया अपने वक्तव्य श्री शिल्पकार ने बताया कि जे ,एन, विश्वकर्मा जी एक कर्मठ कर्तव्य निष्ठावान व्यक्तित्व के धनी हैं समाज को उन्होंने एकजुट करने का जो पहल किया है वह सराहनीय है और समाज के लोग इसका पहल करने के लिए तत्पर भी हैं हर वर्ग हर समाज के बीच में कहीं के कुछ त्रुटियां रहती हैं उसे दूर करने के लिए आज हम लोग द्वारा इनके जन्मदिन के अवसर पर संकल्प लिया जाए कि श्री भगवान विश्वकर्मा जी के सभी वंश को...

गरीबों व जरूमन्दो को सस्ते दरों पर जमीन व घर दिलायेगी देवभूमि -सुरेन्द्र यादव

Image
आजमगढ़। देवभूमि इन्फ्रा डवलपमेन्ट प्रा0 लि0 अब गरीबों व जरूरतमन्दों को सस्ते दरों पर जमीन व घर उपलब्ध करायेगी।                  देवभूामि देवभूमि इन्फ्रा डवलपमेन्ट प्रा0 लि0 के डायरेक्टर सुरेन्द्र यादव  यादव ने बताया कि देवभूमि इन्फ्रा डवलपमेन्ट प्रा0 लि0 अब गरीबों तथा जरूरतमन्दों को सस्ते दरों पर जमीन व घर उपलब्ध करायेगी। उन्होंने कहा कि गरीबों  और जरूरतमन्दों के साथ जनपद में काफी दिनों से कतिपय प्रापर्टी डीलरों के धोखे के कारण हजारों गरीबों को लूटा जा रहा है। उनके पास न तो रहने के लिये मकान है न ही जमीन प्रापर्टी डीलरोे द्वारा गरीबों और जरूरतमन्दों के साथ धोखा कर उनके पैसे हड़प लिये जा रहे और उन्हें विवादित जमीन की रजिस्ट्री करा दी जा रही है। कई बार तो कतिपय पापर्टी डीलरों द्वारा एक ही जमीन को कई बार बेच दिया जा रहा है। जिसके चलते गरीबों और जरूरतमन्दों का विश्वास प्रापर्टी डीलरों से उठता जा रहा है। इस सम्बन्ध में देवभूमि इन्फ्रा डवलपमेन्ट प्रा0 लि0 अब गरीबों और जरूरतमन्दों का साथ देने के लिये खड़ी हो गयी है। देवभूम...

‘लास्ट टाक’ के पत्रकार के आशियाने पर बारिश का कहर, छत गिरने से बाल-बाल बचा परिवार

Image
   आजमगढ़। केन्द्र व प्रदेश सरकार गरीबों व जरूरतमंदों को विभिन्न योजनाअेां में पक्की छत का मकान देने के दावे करती है, लेकिन जमीनी हालात कुछ और ही हैं, विशेषकर शहरी क्षेत्रों में स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, ऐसा ही एक मामला कल सामने आया, जब बारिश में ‘लास्ट टाक’ के पत्रकार के मकान की छत गिर गई और उसके नीचे परिवार दबने से बालबाल बच गया। हालांकि घर का सारा सामान मलबे में दब गया, जिससे लाखों रूपये का नुकसान उक्त परिवार को उठाना पडा। जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह आई बारिश के दौरन रेलवे स्टेशन सर्फुद्दीनपुर स्थित पत्रकार के मकान की छत भरभराकर गिर पडी, जिससे घर का सारा सामान मलबे में दब गया।                      गनीमत यह रही कि छत गिरते समय परिजन घर से बाहर निकल गये, जिससे वे बाल-बाल बच गये और कोई जनहानि नहीं हुई। पीड़ित ‘लास्ट टाक’ के पत्रकार राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि बुधवार को सुबह बारिश के दौरान अचानक उसके पक्के मकान की छत का एक हिस्सा गिरना शुरू हुआ, तो परिवार मकान से बाहर निकल गया और देखते ही देखते पूरी ...

जानलेवा हमला करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

Image
               आजमगढ । दिनांक 08.08.2020 को समय करीब 07.30 बजे को ग्राम कलन्दरपुर में रामचन्दर प्रजापति व रामनयन यादव पुत्र अवधू यादव के मध्य जमीन व गढडे के विवाद को लेकर रामनयन यादव द्वारा अपने गांव के तीन और साथी भोरिक यादव व दिलशाद तथा समीम के साथ जान मारने की नियत से फायर किया था जिससे बावत रामचन्दर प्रजापति की पत्नी उर्मिला देवी के लिखित तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 130/20 धारा 307,352,506 भादवि बनाम 1.रामनयन यादव पुत्र अवधू यादव 2. भोरिक यादव पुत्र जगरनाथ यादव 3. दिलशाद पुत्र इरशाद 4. समीम पुत्र समशेर समस्त साकिनान ग्राम कलन्दरपुर आजमगढ़ पंजीकृत किया गया ।             पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान वांछित /वारण्टी की गिरफ्तारी तथा सदिग्ध व्यक्तियों के चेकिंग के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में आज दिनांक 12.08.2020 को उ0नि0 मिथिलेश कुमार तिवारी प्रभारी चौकी गम्भीरपुर मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0स0 130/20 धार...

थाना-रानी की सराय द्वारा आत्महत्या का दुष्प्रेरण करने वाले अभियुक्त पति गिरफ्तार

Image
             आजमगढ  ।    दिनाकं 11.08.20 को श्री रामआसीष चौहान S/O स्व0 रामलखन चौहान ग्राम हथनौरा कलां थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना रानी की सराय पर शिकायत दर्ज करायी कि मै अपनी बेटी अनीता चौहान की शादी सन् 1994 में जियालाल चौहान पुत्र राममूरत चौहान ग्राम मौलनापुर थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ के साथ किया था । मेरे दामाद जियालाल चौहान बाम्बे में रहता है तथा लाकडाउन के कारण घर आया हुआ है । दिनांक 10.08.2020 को पति-पत्नि की आपस में लड़ाई झगड़ा हुआ । जिससे जियालाल मेरी लड़की अनीता को तीन-चार झापड़ मारा दिया जिससे तंग होकर मेरी लड़की ने घर में रखा जहर खा लिया । जिससे उसकी रात में मृत्यू हो गयी । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 107/20 धारा 306 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 संजय कुमार सिंह के द्वारा प्रारम्भ की गयी ।             पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एव वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी विषयक अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पाण्डेय व ...

12 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान-जिलाधिकारी राजेश कुमार

Image
                      आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।         उन्होने बताया कि दिनॉक 11 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जाँच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-राजस्व ग्राम सहनूडीह तहसील मार्टीनगंज, 2-राजस्व ग्राम बरदह तहसील मार्टीनगंज, 3-राजस्व ग्राम बरदह तहसील मार्टीनगंज, 4-वार्ड नं0 9 नगर पंचायत कटघर, लालगंज तहसील लालगंज, 5-राजस्व ग्राम कोटाखुर्द तहसील लालगंज, 6-राजस्व ग्राम मसीरपुर तहसील लालगंज, 7-राजस्व ग्राम रूदरी तहसील सदर, 8-अरविन्द कुमार के घर के आस पास का क्षेत्र 168 मु0 दलसिंगार नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 9-राजस्व ग्राम खैरापुर तहसील सदर, 10-राजस्व ग्राम जाफरपुर तहसील सदर, 11-दुर्गा मंदिर से बरन चौक तक वार्ड...

थाना बिलरियागंज से अपहृता को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Image
         आजमगढ़ । दिनांक 26.07.2020 को बिलरियागंज थाना क्षेत्र के वादी ने थाने पर तहरीर दी की दिनाकं 15.07.2020 को मेरी लड़की को गांव के सूरज पुत्र रामसेवक राम सा0 तुर्क पड़री, थाना बिलरियागंज आजमगढ़ ने रात्रि 02.00 बजे घर से बहला फुसलाकर मोटरसाईकिल से भगा ले गया । वादी के तहरीर के आधार पर स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 126/2020 धारा 363/366 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। विवेचना दौरान दिनांक 27.07.2020 को लड़की को बरामद कर लड़की के मेडिकल व बयान के आधार पर मु0अ0सं0 126/2020 धारा 363/366 में धारा 376 भादवि व 5(ञ)(ii)/6 पास्को एक्ट की बढ़ोतरी की गई।             पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण, व क्षेत्राधिकारी सगड़ी आजमगढ़ के पर्वेक्षण व थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में मु0अ0सं0 126/2020 धारा 363/366/376 भादवि व 5(ञ)(ii)/6 पोक्सो एक्ट थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ के वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित की गयी पुलिस टीम जिसमें उ0नि0 अवधेश कुमार थाना ...