गरीबों व जरूमन्दो को सस्ते दरों पर जमीन व घर दिलायेगी देवभूमि -सुरेन्द्र यादव
देवभूामि देवभूमि इन्फ्रा डवलपमेन्ट प्रा0 लि0 के डायरेक्टर सुरेन्द्र यादव यादव ने बताया कि देवभूमि इन्फ्रा डवलपमेन्ट प्रा0 लि0 अब गरीबों तथा जरूरतमन्दों को सस्ते दरों पर जमीन व घर उपलब्ध करायेगी। उन्होंने कहा कि गरीबों और जरूरतमन्दों के साथ जनपद में काफी दिनों से कतिपय प्रापर्टी डीलरों के धोखे के कारण हजारों गरीबों को लूटा जा रहा है। उनके पास न तो रहने के लिये मकान है न ही जमीन प्रापर्टी डीलरोे द्वारा गरीबों और जरूरतमन्दों के साथ धोखा कर उनके पैसे हड़प लिये जा रहे और उन्हें विवादित जमीन की रजिस्ट्री करा दी जा रही है। कई बार तो कतिपय पापर्टी डीलरों द्वारा एक ही जमीन को कई बार बेच दिया जा रहा है। जिसके चलते गरीबों और जरूरतमन्दों का विश्वास प्रापर्टी डीलरों से उठता जा रहा है। इस सम्बन्ध में देवभूमि इन्फ्रा डवलपमेन्ट प्रा0 लि0 अब गरीबों और जरूरतमन्दों का साथ देने के लिये खड़ी हो गयी है। देवभूमि इन्फ्रा डवलपमेन्ट प्रा0 लि0 गरीबों और जरूरतमन्दों के साथ अब और अन्याय नहीं होने देंगी। उन्होंने कहा कि देवभूमि इन्फ्रा डवलपमेन्ट प्रा0 लि0 का उद्देश्य सिर्फ मुनाफा कमाना नहीं है। देवभूमि इन्फ्रा डवलपमेन्ट प्रा0 लि0 ने सामाजिक सरोकर रखते हुये यह फैसला लिया है।
Comments
Post a Comment