थाना-रानी की सराय द्वारा आत्महत्या का दुष्प्रेरण करने वाले अभियुक्त पति गिरफ्तार
आजमगढ । दिनाकं 11.08.20 को श्री रामआसीष चौहान S/O स्व0 रामलखन चौहान ग्राम हथनौरा कलां थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना रानी की सराय पर शिकायत दर्ज करायी कि मै अपनी बेटी अनीता चौहान की शादी सन् 1994 में जियालाल चौहान पुत्र राममूरत चौहान ग्राम मौलनापुर थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ के साथ किया था । मेरे दामाद जियालाल चौहान बाम्बे में रहता है तथा लाकडाउन के कारण घर आया हुआ है । दिनांक 10.08.2020 को पति-पत्नि की आपस में लड़ाई झगड़ा हुआ । जिससे जियालाल मेरी लड़की अनीता को तीन-चार झापड़ मारा दिया जिससे तंग होकर मेरी लड़की ने घर में रखा जहर खा लिया । जिससे उसकी रात में मृत्यू हो गयी । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 107/20 धारा 306 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 संजय कुमार सिंह के द्वारा प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एव वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी विषयक अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में आज दिनांक 12.08.2020 को उ0नि0 संजय कुमार सिंह मय हमराहियान द्वारा मुखबीर की सूचना पर मु0अ0सं0- 107/2020 धारा 306 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त जियालाल चौहान पुत्र राममूरत चौहान सा0 मोलनापुर थाना रानी की सराय आजमगढ को ग्राम मोलनापुर से समय 10.15 बजे गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
अभियुक्त से पुछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त दिनांक 10.08.2020 की रात शराब के नशे में था । अभियुक्त द्वारा अपनी मां को पत्नी से पंखा लगाने को कहा गया जिस पर पत्नी अनीता द्वारा खाना बनाने के बाद पंखा लगाने की बात कही गयी । इसी बात को लेकर अभियुक्त द्वारा पत्नी को मारा पीटा गया । जिससे नाराज पत्नी ने जहर खा लिया तत्पश्चात उसकी मृत्यू हो गयी ।
Comments
Post a Comment