जानलेवा हमला करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

            आजमगढ । दिनांक 08.08.2020 को समय करीब 07.30 बजे को ग्राम कलन्दरपुर में रामचन्दर प्रजापति व रामनयन यादव पुत्र अवधू यादव के मध्य जमीन व गढडे के विवाद को लेकर रामनयन यादव द्वारा अपने गांव के तीन और साथी भोरिक यादव व दिलशाद तथा समीम के साथ जान मारने की नियत से फायर किया था जिससे बावत रामचन्दर प्रजापति की पत्नी उर्मिला देवी के लिखित तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 130/20 धारा 307,352,506 भादवि बनाम 1.रामनयन यादव पुत्र अवधू यादव 2. भोरिक यादव पुत्र जगरनाथ यादव 3. दिलशाद पुत्र इरशाद 4. समीम पुत्र समशेर समस्त साकिनान ग्राम कलन्दरपुर आजमगढ़ पंजीकृत किया गया ।
            पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान वांछित /वारण्टी की गिरफ्तारी तथा सदिग्ध व्यक्तियों के चेकिंग के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में आज दिनांक 12.08.2020 को उ0नि0 मिथिलेश कुमार तिवारी प्रभारी चौकी गम्भीरपुर मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0स0 130/20 धारा 307,352,506 भादवि थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़ से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1- समीम पुत्र शमसीर ग्राम कलन्दरपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ 2- दिलशाद पुत्र इरशाद ग्राम कलन्दरपुर थाना गम्भीरपुर आजमग को वाराणसी आजमगढ़ हाईवे मुजफ्फरपुर मोड से समय 13.30 बजे गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान पकड़े गए अभियुक्त समीम के पास से एक अदद रिवाल्वर नाजायज 32 बोर व 01अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ । पकड़े गए अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायलय किया जा रहा है।

पूछताछ का विवरण- साहब हम लोगो के गाँव के ही महाप्रधान रामनयन यादव पुत्र अवधू यादव व ग्राम प्रधान भोरिक यादव पुत्र जगरनाथ यादव निवासीगण कलन्दरपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ से गांव के ही रामचन्दर प्रजापति पुत्र स्व0 जोखन प्रजापति से पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा था । महाप्रधान रामनयन यादव व ग्राम प्रधान भोरिक यादव रामचन्दर प्रजापति से आये दिन विवाद होता रहता था । हमेशा के लिए रामचन्दर प्रजापति को रास्ते से हटाने की नीयत से दिनांक 08.08.20 को महाप्रधान रामनयन यादव व ग्राम प्रधान भोरिक यादव हम लोगो को बुलाकर आपस में मीटिंग किये कि आज मौका पाकर रामचन्दर की क्यो न हत्या कर दी जाय, हम लोग महाप्रधान व प्रधान के बहकावे में आ गये कि उसी दिन शाम करीब 7.30 बजे जब रामचन्दर रोज की भाँति गांव की बाहर से शौच करके आ रहा था कि जैसे ही वह फिरोज के घर के पास पहुँचा तो हम सभी लोग पहले से वहाँ पर बैठे थे कि नजदीक आने पर महा प्रधान रामनयन यादव व भोरिक यादव के द्वारा गाली गुप्ता दिया जाने लगा तथा जब रामचन्दर विरोध किया तो उक्त दोनो लोग ललकारते हुए कहे कि क्या देख रहे हो गोली मार दो जब तक ये जिन्दा रहेगा तब तक विवाद करता रहेगा । इसी बात पर हम दोनो मे से समीम नें अपने पास रखे रिवाल्वर से गोली मार दी हम सभी लोग गोली मारकर मौके से खेतो के तरफ भाग गये । आज आप लोगो द्वारा पकड लिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या