Posts

रिस्क निर्धारण के आधार पर व्यक्तियों को होम/इन्स्टीच्यूशनल क्वारंटाइन किया जायेगा-जिलाधिकारी

Image
               आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।          उन्होने बताया कि दिनॉक 08 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जाँच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-मुहल्ला शहीदनगर, नगर पालिका परिषद मुबारकपुर, 2-राजस्व ग्राम जगदीशपुर बेलईसा, तहसील सदर, 3-मुहल्ला सिधारी पूर्वी सुन्दरनगर कालोनी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 4-मुहल्ला कुर्मीटोला, नगर पालिका परिषद, आजमगढ़, 5-मुहल्ला अनन्तपुरा हनुमानगढ़ी मन्दिर, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 6-मुहल्ला बागेश्वर नगर, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 7-मुहल्ला पुरानी बस्ती, नगर पालिका परिषद मुबारकपुर, 8-मुहल्ला पुरारानी, नगर पालिका परिषद मुबारकपुर, 9-मुहल्ला पुरासोफी नगर पालिका परिषद मुबारकपुर, 10-मुहल्ला ज...

वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Image
                 आजमगढ़। दिनांक 08.08.2020 को थाना मेहनगर क्षेत्र की एक महिला ने थाने पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 07.08.2020 की रात मेरी सांस शौच के लिए खेतो की तरफ गयी थी उसी समय अर्जुन पुत्र सूरजू निवासी ग्राम मधुबन थाना मेहनगर जनपद आजमगढ ने प्राईमरी स्कूल के पीछे ले जाकर मेरी सांस के साथ (उम्र करीब 75 वर्ष) दुष्कर्म किया है । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-116/2020 धारा 376 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । साक्ष्य संकलित कर अभियुक्त की तलाश की जाने लगी ।           पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी विषयक अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी लालगंज के निर्देशन में आज दिनांक 09.08.2020 को निरीक्षक अपराध राजेश कुमार मिश्र द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0- 116/2020 धारा 376 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त अर्जुन पुत्र सूरजू निवासी ग्राम मधुबन थाना मेहनगर जनपद आजमगढ को उसके घर से दबिश देकर ...

लगभग 30 लाख के की अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Image
पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान का परिणाम               आजमगढ । पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज के निर्देशन में दिनांक 8/9-08-2020 को निरीक्षक अपराध थाना मेहनगर राजेश कुमार मिश्र मय हमराह का इन्द्रपाल आदि को संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु एवं वाहन की चेकिंग में लखराव पुलिया के पास मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बाबू की खजुरी में बंद पडी राईस मिल में काफी मात्रा में दूसरे प्रदेश की अवैध शराब रखी हुई है । जिसके सम्बन्ध में तलाशी एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध राजेश कुमार मिश्र द्वारा प्रभारी निरीक्षक देवगाँव विमलेश मौर्या मय हमराह का0 परवेज आदि व आबकारी टीम से सम्पर्क कर बुलाया गया । मेहनगर पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम बाबू की खजुरी में स्थित कथित राईस मिल पहुचकर अनीश कुमार सिंह पुत्र गोविन्द सिंह निवासी ग्राम बाबू की खजूरी थाना मेहनगर जनपद आजमगढ को...

प्रेमिका को घर में न देख प्रेमी ने चलाई गोली, भाई बहन गम्भीर रूप से घायल

Image
👉    आजमगढ़ के थाना सिधारी का निवासी है सिरफिरा युवक           मऊ। जनपद के खैराबाद गांव में एक युवक पूर्व प्रेमिका के घर पहुंच गया और  प्रेमिका  के बारे के पूछने लगा जानकारी न मिलने पर उसने प्रेमिका के भाई और बहन पर गोली चला दी। इसमें दोनों को हल्की चोटें आई। लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।           जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के खैराबाद गांव निवासी एक व्यक्ति के घर शुक्रवार सुबह लगभग छह बजे आजमगढ़ थाना सिधारी निवासी मकसूद (32) पहुंच गया। और अपनी प्रेमिका के बारे पूछने लगा कोई जवाब न देने पर उसने तमंचे से फायरिंग कर दी। गोली युवक के कान के बगल से होती हुई निकल गई। इससे वह मामूली रूप से घायल हो गया। फिर दूसरे कमरे में गया और युवती की 18 वर्ष की बहन से पूछा। जवाब से संतुष्ट न होने पर युवती की बहन पर भी फायरिंग कर दी, लेकिन गोली उसके सिर के ऊपर से निकल गई। लेकिन छर्रे लगने से वह भी घायल हो गई। गोलियों की की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए। लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया।     ...

पूर्वांचल में तेजी से बढ़ रहा है टेलीकॉम टावर फ्रॉड,

Image
समाचार पत्रों में फर्जी विज्ञापन देकर बना रहे हैं गिरोह आमलोगों को अपना शिकार            आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में  टावर लगवाकर फ्रॉड करने वाले गिरोहों की सक्रियता से यह साफ हो गया है कि सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद दुनिया के दूसरे सबसे बड़े दूरसंचार बाजार में इस समस्या का कोई काट नहीं निकल पाया है। जैसे-जैसे दूरसंचार कंपनियां देश भर में मोबाइल नेटवर्क को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा टावर लगाने पर जोर दे रही हैं, वैसे-वैसे इसके नाम पर धोखाधड़ी करने वाले भी सक्रिय होते जा रहे हैं।            सूत्र बताते हैं कि पूर्वांचल के समाचार पत्रों में फर्जी विज्ञापन छपवाकर लाखों का लालच देकर फर्जी कम्पनियों गिरोह लोगों को फर्जी एग्रीमंेट कर लाखों रूपयों का लालच देकर आनलाईन पैसा अपने एकाउंट में ट्रांसफर करा लेते हैं और फरार हो जाते हैं। आठ से दस हजार रूपये आनलाईन भेजकर ठगे जाने वालें लोग आम तौर पुलिस से शिकायत करने में कतराते हैं और हाथ मलते हुये समाचार पत्रों को कोसते हैं जो बिना कम्पनी की सच्चाई जाने उनक...

कोविड-19 के बारे में भ्रम फैलाये जाने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराये-प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास

Image
               आजमगढ़ । कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास, उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी आजमगढ़ के0 रविन्द्र नायक द्वारा जिलाधिकारी राजेश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला के साथ एनआईसी आजमगढ़ में जूम ऐप के माध्यम से दो शिफ्टों में संचारी रोग एवं कोविड-19 में लगे नोडल अधिकारियों एवं सफाई से संबंधित समस्त ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत एवं खण्ड विकास अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।          इस अवसर पर नोडल अधिकारी ने कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता कोरोना महामारी से लोगों की जान बचानी है, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिये कि जो भी कोरोना पाजीटिव आ रहे हैं, उनकी कन्टेक्ट ट्रेसिंग व सघन डोर-टू-डोर सर्वे करायें। उन्होने जानकारी प्राप्त किया कि कन्ट्रोल रूम में जो भी कोरोना पाजीटिव की सूचना प्राप्त हो रही है, उसके कितने देर बाद पाजीटिव व्यक्तियों को होम आइसोलेशन किया जा रहा है।           नो...

जिलाधिकारी ने सेनिटाईजेशन हेतु फायर सर्विस के वाहनो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

Image
          आजमगढ़ । कारोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु में दिनांक 24 मार्च 2020 से ही लगातार फायर सर्विस जनपद आजमगढ़ द्वारा नगर निगम के सहयोग से जनपद के हाटस्पाट क्षेत्रों, संवेदनशील क्षेत्रों , बाजार क्षेत्र, आवासीय स्थान एवं अन्य स्थान पर सेनेट्राईजिंग का कार्य किया जा रहा है। अब तक फायर सर्विस वाहनो द्वारा जनपद के कुल 912 स्थानो पर सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा चुका है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा कैम्प कार्यालय से 02 दिवस के विशेष अभियान के तहत सेनिटाईजेशन हेतु फायर सर्विस के वाहनो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।          जिलाधिकारी ने बताया कि फायर सर्विस के वाहनों द्वारा आज रोडवेज सड़क कोतवाली आजमगढ़, बड़ादेव से चैक आजमगढ़, तकिया से पहाड़पुर आजमगढ़, पहाड़पुर से मुकेरीगंज, सदर अस्पताल सम्पूर्ण परिसर आजमगढ़, सदर हास्पिटल गेट से इमरजेंसी तक, क्षय रोग सदर आजमगढ़, ट्रामा सेण्टर आजमगढ़, सदर अस्पताल रोड आजमगढ़, आईसोलेशन वार्ड सदर, कोविड-19 कन्ट्रोल रुम सदर आजमगढ़, आयुष विंग 108 की गाड़िया आजमगढ़, सदर अस्पताल से द...