रिस्क निर्धारण के आधार पर व्यक्तियों को होम/इन्स्टीच्यूशनल क्वारंटाइन किया जायेगा-जिलाधिकारी
आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होने बताया कि दिनॉक 08 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जाँच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-मुहल्ला शहीदनगर, नगर पालिका परिषद मुबारकपुर, 2-राजस्व ग्राम जगदीशपुर बेलईसा, तहसील सदर, 3-मुहल्ला सिधारी पूर्वी सुन्दरनगर कालोनी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 4-मुहल्ला कुर्मीटोला, नगर पालिका परिषद, आजमगढ़, 5-मुहल्ला अनन्तपुरा हनुमानगढ़ी मन्दिर, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 6-मुहल्ला बागेश्वर नगर, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 7-मुहल्ला पुरानी बस्ती, नगर पालिका परिषद मुबारकपुर, 8-मुहल्ला पुरारानी, नगर पालिका परिषद मुबारकपुर, 9-मुहल्ला पुरासोफी नगर पालिका परिषद मुबारकपुर, 10-मुहल्ला ज...