कन्टेनमेंट जोन में अत्यधिक सतर्कता बरती जायेगी तथा कड़े नियंत्रण लागू किये जायेंगे-जिलाधिकारी
आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुए इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि दिनॉक 24 जुलाई 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जांच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-राजस्व ग्राम रसूलपुर तहसील सदर, 2- राजस्व ग्राम मिट्ठनपुर तहसील निजामाबाद, 3-वार्ड नंबर 6 नेहरू नगर नगर पंचायत निजामाबाद, 4-राजस्व ग्राम बढ़या तहसील सदर, 5-मोहल्ला दल सिंगार नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 6-मुहल्ला एलवल, नगर पालिका परिषद, आजमगढ़, 7-मो0 सीताराम दलालघाट, नगर पालिका परिषद, आजमगढ़, 8-जेल कालोनी, इटौरा, तहसील सदर, 9-समौधी, नगर पालिका परिषद मुबारकपुर, 10-आवासीय परिसर थाना बरदह तहसील मार्टिनगंज, 11-राजस्व ग्राम पूक, तहसील मार्टिनगंज, 12-राजस्व ग्राम हैदरपुर खास तहसील बूढ़नपुर, 13-राजस्...