Posts

गुरुटोला वार्ड में कण्टेन्मेंट जोन होने के बाद भी साफ सफाई शून्य-मोहम्मद अफ़ज़ल

Image
       आजमगढ़। इतिहास के पन्नो में दर्ज गुरुटोला में स्तिथ एक तखा पुल जो अंग्रेजों ने बनवाया था आज नगरपालिका की उदासीनता का परिणाम है कि उस पुलिया के नीचे से बहता नाला सड़क पर बह रहा है।       नाले का पानी सड़क पर लगा हुआ है और उसी गन्दे पानी के बीच से लोग चलकर अपने घरों को जाने को मजबूर हैं।बगल में मस्जिद भी है और वही पीपल का पेड़ भी है सावन का महीना होने के नाते है पेड़ के नीचे महिलाएं पूजा अर्चना भी करती हैं ऐसे में उन्हें इस गन्दे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं। नगरपालिका को मुहल्ले वासियों द्वारा कई बार अवगत कराने के बाद भी नाले की सफाई नहीं हुई जिसका परिणाम है कि नाले का पानी सड़क पर बह रहा है।         मुख्यमंत्री का आदेश है  कि जहां भी कण्टेन्मेंट ज़ोन बनाया जा रहा है वहां सफाई की विशेष व्यवस्था रखी जाए लेकिन उनके आदेश की धज्जियां उड़ाती आज़मगढ़ नगरपालिका गुरुटोला वार्ड में कण्टेन्मेंट जोन होने के बाद भी साफ सफाई शून्य है।        गन्दगी को देखते हुए मोहल्ले वासियों में बहुत ज्यादा आक्रोश है व्याप्त है अग...

11 और पाजिटिव पाये गये-मुख्यचिकित्साधिकारी ए.के.मिश्र

Image
         आजमगढ़ । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु पूर्व प्रेषित सैम्पल्स में से और 11 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें 01 व्यक्ति मुकेरीगंज सदर, 02 व्यक्ति पुरादीवान मुबारकपुर, 01 व्यक्ति इसरार पुर रामगढ़ आजमगढ़ और 07 व्यक्ति पुलिस लाइन आजमगढ़ के रहने वाले हैं।   सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त  कंटेनमेंट जोन घोषित होगा। कुल ए,क्टिव केस एवं स्वस्थ केस की सूचना प्राप्त होने पर भेजी जाएगी।

मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण

Image
          आजमगढ़ । आयुक्त आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी राजेश कुमार व पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह द्वारा संयुक्त रूप से सिविल लाइन, चौक व बदरका कंटेनमेंट जोन एवं साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। आयुक्त ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को कोरोना से बचाव हेतु से जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु  मास्क जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने हेतु 2 गज की दूरी जरूर रखें। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन न करने पर 2600 व्यक्तियों के चालान किया गया है। आयुक्त द्वारा सिविल लाइन चौराहे पर स्थित हाई मास्ट लाइट और घड़ी बंद रहने पर आयुक्त ने नगरपालिका को निर्देश दिए कि इसे जल्द से जल्द ठीक कराएं। इस अवसर पर पुलिस के अधिकारी सहित नगर पालिका आजमगढ़ सहित अन्य संबंधित अधिकारी ।

पास्को एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
                           आजमगढ़  । पुलिस अधीक्षक  जनपद आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा जनपद आजमगढ़ को अपराध मुक्त किये जाने के मद्देनजर अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दृष्टीगत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी सगड़ी जनपद आजमगढ़ के निर्देशन में आज दिनांक 20.07.2020 को थाना प्रभारी रौनापार उ0नि0 श्री चन्द्रशेखर यादव मय हमराहियान के  चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 135/2020 धारा 376/506 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट व 3(2)VSC/ST एक्ट थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ में वांछित अभियुक्त एकलाख पुत्र इकबाल ग्राम जमसर लाटघाट थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ को रामपुर देवारा तिराहे से समय लगभग 11:50 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है।

थाना-कोतवाली क्षेत्र से मोबाईल छीनकर भागने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

Image
                 आजमगढ़ । दिनांक 18.07.2020 को श्री सूरज विश्वकर्मा पुत्र राजकुमार विश्वकर्मा निवासी इस्माइलपुर गोरिया थाना विलरियागंज जनपद आजमगढ द्वारा थाना कोतवाली पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 18.07.2020 को काम कर साइकिल से सिविल लाइन जा रहा था कि जैसे ही सिकरौरा गांव के पास पुलियां पर पहुचा कि फोन आ गया और मै साईकिल खडी कर मोबाइल से बात करने लगा तभी पिछे से मोटरसाईकिल नं0-UP50BL7975 पर सवार दो व्यक्तियो मेरा मोबाइल छीनकर भाग गये । इस सूचना पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-176/2020 धारा 356,379 भादवि पंजीकृत किया गया ।                   पुलिस अधीक्षक  जनपद आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के द्वारा वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दृष्टीगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद आजमगढ़ श्री पंकज पाण्डेय व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर जनपद आजमगढ़ श्री ईलामारन जी के दिशा-निर्देशन में आज दिनांक 20.07.2020 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री कृष्ण कुमार गुप्ता के नेतृत्व म...

दीदारंगज पुलिस द्वारा 30 शीशी अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Image
                    आजमगढ । पुलिस अधीक्षक  प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण,विक्री,परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी फूलपुर के निर्देशन में दिनांक 20.07.2020 को उ0नि0 जावेद अख्तर मय हमराही का0 बृजेश यादव व का0 रिन्कू कन्नौजिया के चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के फूलेश तिराहे पर मौजूद था इसी दौरान सूघरपुर की ओर से एक व्यक्ति अपने हाथ में झोला लिये फूलेश तिराहे  की ओर आ रहा था कि हम पुलिस वालो को देखकर वापस जाने लगा उसे टोकते हुए रुकने को कहा गया तो भागने का प्रयास करने लगा कि हमराही कर्म0गण की मदद से दौड़ कर घेरकर आवश्यक बल प्रयोग उसे समय 09.45 बजे गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर तलाशी में झोले से 30 शीशी अवैध देशी शराब बरामद किया गया । नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रामाज्ञा राजभर पुत्र बृजलाल राजभर निवासी फूलेश थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ बताया । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- मु0अ0स0 116/20 धारा  60 आबाकारी अध...

थाना-पवई द्वारा 65 शीशी अवैध शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

Image
           आजमगढ । पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण,विक्री,परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी फूलपुर के निर्देशन में दिनांक 19.07.2020  को थानाध्यक्ष पवई के नेतृत्व आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव क्षेत्र 4 फूलपुर व आबकारी निरीक्षक हरीन्द्र कृष्णन मय हमराहियान के क्षेत्र मे मामूर था की मुखबिर से सूचना मिली की रामापुर मे लाकडाउन के दौरान शराब बिक्री हो रही है । इस सूचना पर उ0नि0 सुनील कुमार सरोज को पहुचने हेतु सूचित कर थानाध्यक्ष व आबकारी निरीक्षक मय हमराहियान के प्रस्थान कर फत्तानपुर मोड के पास पहुच कर उ0नि0 सुनील कुमार सरोज मयहमराही के मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान नागेश पाण्डेय की बाग के पास ग्राम रामापुर पहुचकर 02 व्यक्तियो को 65 शीशी अवैध शराब (जिस पर विण्डसर नम्बर 1 आई0जी0एल0 गोरखपुर निर्मित) व 520 रूपये के साथ आवश्यक पुलिस बल प्रयोग कर समय 16.30 बजे गिरफ्तार किया गया । नाम पता पुछने पर उन्होने अपना नाम क्रमशः 1.गोरखनाथ बिन्द पुत्र नन...