गुरुटोला वार्ड में कण्टेन्मेंट जोन होने के बाद भी साफ सफाई शून्य-मोहम्मद अफ़ज़ल
आजमगढ़। इतिहास के पन्नो में दर्ज गुरुटोला में स्तिथ एक तखा पुल जो अंग्रेजों ने बनवाया था आज नगरपालिका की उदासीनता का परिणाम है कि उस पुलिया के नीचे से बहता नाला सड़क पर बह रहा है। नाले का पानी सड़क पर लगा हुआ है और उसी गन्दे पानी के बीच से लोग चलकर अपने घरों को जाने को मजबूर हैं।बगल में मस्जिद भी है और वही पीपल का पेड़ भी है सावन का महीना होने के नाते है पेड़ के नीचे महिलाएं पूजा अर्चना भी करती हैं ऐसे में उन्हें इस गन्दे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं। नगरपालिका को मुहल्ले वासियों द्वारा कई बार अवगत कराने के बाद भी नाले की सफाई नहीं हुई जिसका परिणाम है कि नाले का पानी सड़क पर बह रहा है। मुख्यमंत्री का आदेश है कि जहां भी कण्टेन्मेंट ज़ोन बनाया जा रहा है वहां सफाई की विशेष व्यवस्था रखी जाए लेकिन उनके आदेश की धज्जियां उड़ाती आज़मगढ़ नगरपालिका गुरुटोला वार्ड में कण्टेन्मेंट जोन होने के बाद भी साफ सफाई शून्य है। गन्दगी को देखते हुए मोहल्ले वासियों में बहुत ज्यादा आक्रोश है व्याप्त है अग...