मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण
आजमगढ़ । आयुक्त आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी राजेश कुमार व पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह द्वारा संयुक्त रूप से सिविल लाइन, चौक व बदरका कंटेनमेंट जोन एवं साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। आयुक्त ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को कोरोना से बचाव हेतु से जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु मास्क जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने हेतु 2 गज की दूरी जरूर रखें। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन न करने पर 2600 व्यक्तियों के चालान किया गया है। आयुक्त द्वारा सिविल लाइन चौराहे पर स्थित हाई मास्ट लाइट और घड़ी बंद रहने पर आयुक्त ने नगरपालिका को निर्देश दिए कि इसे जल्द से जल्द ठीक कराएं। इस अवसर पर पुलिस के अधिकारी सहित नगर पालिका आजमगढ़ सहित अन्य संबंधित अधिकारी ।
Comments
Post a Comment