थाना-कोतवाली क्षेत्र से मोबाईल छीनकर भागने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़ । दिनांक 18.07.2020 को श्री सूरज विश्वकर्मा पुत्र राजकुमार विश्वकर्मा निवासी इस्माइलपुर गोरिया थाना विलरियागंज जनपद आजमगढ द्वारा थाना कोतवाली पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 18.07.2020 को काम कर साइकिल से सिविल लाइन जा रहा था कि जैसे ही सिकरौरा गांव के पास पुलियां पर पहुचा कि फोन आ गया और मै साईकिल खडी कर मोबाइल से बात करने लगा तभी पिछे से मोटरसाईकिल नं0-UP50BL7975 पर सवार दो व्यक्तियो मेरा मोबाइल छीनकर भाग गये । इस सूचना पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-176/2020 धारा 356,379 भादवि पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के द्वारा वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दृष्टीगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद आजमगढ़ श्री पंकज पाण्डेय व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर जनपद आजमगढ़ श्री ईलामारन जी के दिशा-निर्देशन में आज दिनांक 20.07.2020 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री कृष्ण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में उ0नि0 श्री मनोज कुमार सिंह मय हमराह मय कोबरा-6 के क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि जरिए मुखविर सूचना मिली कि दिनांक 18.07.20 को सिकरौड़ा पुलिया से मोटरसाईकिल सवार दो अभियुक्त मोबाईल छीनकर भागे थे वह उसी मोटरसाईकिल से हाफिजपुर हाईड्रील पर खड़े है । इस पर पुलिस बल द्वारा हाफिजपुर हाईड्रील पर पहुच कर मोटरसाईकिल के साथ दोनो अभियुक्तो को घेरकर समय करीब 11.10 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
Comments
Post a Comment