थाना-पवई द्वारा 65 शीशी अवैध शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

     
     आजमगढ । पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण,विक्री,परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी फूलपुर के निर्देशन में दिनांक 19.07.2020  को थानाध्यक्ष पवई के नेतृत्व आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव क्षेत्र 4 फूलपुर व आबकारी निरीक्षक हरीन्द्र कृष्णन मय हमराहियान के क्षेत्र मे मामूर था की मुखबिर से सूचना मिली की रामापुर मे लाकडाउन के दौरान शराब बिक्री हो रही है । इस सूचना पर उ0नि0 सुनील कुमार सरोज को पहुचने हेतु सूचित कर थानाध्यक्ष व आबकारी निरीक्षक मय हमराहियान के प्रस्थान कर फत्तानपुर मोड के पास पहुच कर उ0नि0 सुनील कुमार सरोज मयहमराही के मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान नागेश पाण्डेय की बाग के पास ग्राम रामापुर पहुचकर 02 व्यक्तियो को 65 शीशी अवैध शराब (जिस पर विण्डसर नम्बर 1 आई0जी0एल0 गोरखपुर निर्मित) व 520 रूपये के साथ आवश्यक पुलिस बल प्रयोग कर समय 16.30 बजे गिरफ्तार किया गया । नाम पता पुछने पर उन्होने अपना नाम क्रमशः 1.गोरखनाथ बिन्द पुत्र नन्दलाल 2.सन्दीप यादव पुत्र हरगोबिन्द यादव निवासीगण अरगूपुर थाना शाहगंज जनपद जौनपुर बताया । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- मु0अ0सं0 108/20धारा 60(1) आबकारी अधिनियम व 188 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तगणो का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या