25000 रुपये का ईनामिया वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के द्वारा चलाये गये अपराध एंव अपराधीयो , वांछित वारण्टी इनामिया के विरूद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी महोदय फूलपुर के कुशल नेतृत्व में प्र0नि0 शेर सिंह तोमर मय हमराही यान के वांछित वारण्टी व इनामिया अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु व 82 crpc की तमिल हेतु अभियुक्त के घर ग्राम फरिहा आया अकदस पुत्र नज़ारे आलम निवासी फरिहा थाना निजामाबाद आजमगढ़ अपने घर के बाहर करकट के निचे चारपाई पर बैठा मिला जिसे कारण गिरफ़्तारी बताते हुये समय 11.00 बजे गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।