एक वांछित गिरफ्तार
आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी/ईनामियां अभियुक्तों के विरूद्ध गिरफ्तारी सम्बन्धित अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक क्षेत्र फूलपुर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह के पेण्डिंग मुकदमात व एहकामात व रोकथाम जुर्म जरायम व कोरोना वायरस के दृष्टिगत क्षेत्र भ्रमण व मु0अ0सं0 104/20 धारा 147/323/504/308 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्तो की भी तलाश में उनके घर एवं मिलने वाले सम्भावित स्थानो पर दबिश दिया गया तभी जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि मु0अ0सं0 104/20 धारा 147/323/504/308 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त अनुराग राय पुत्र अरविन्द्र राय सा0 लारपुर जोखू थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ मार्टिनगंज बाजार में हैं कि कही जाने के फिराक में यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता हैं कि सूचना पर विश्वास कर थानाध्यक्ष मय हमराहीयान मय मुखबिर खास के मार्टिनगंज बाजार पहुँचे तो एक व्यक्ति बस स्टैण्ड़ के पास खडा था,मुखबिर खास नें इशारा करके हटबढ गया कि ...