Posts

एक वांछित गिरफ्तार

Image
               आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी/ईनामियां अभियुक्तों के विरूद्ध गिरफ्तारी सम्बन्धित अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक क्षेत्र फूलपुर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह के पेण्डिंग मुकदमात व एहकामात व रोकथाम जुर्म जरायम व कोरोना वायरस के दृष्टिगत क्षेत्र भ्रमण व मु0अ0सं0 104/20 धारा 147/323/504/308 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्तो की भी तलाश में उनके घर एवं मिलने वाले सम्भावित स्थानो पर दबिश दिया गया तभी जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि मु0अ0सं0 104/20 धारा 147/323/504/308 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त अनुराग राय पुत्र अरविन्द्र राय सा0 लारपुर जोखू थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ मार्टिनगंज बाजार में हैं कि कही जाने के फिराक में यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता हैं कि सूचना पर विश्वास कर थानाध्यक्ष मय हमराहीयान मय मुखबिर खास के मार्टिनगंज बाजार पहुँचे तो एक व्यक्ति बस स्टैण्ड़ के पास खडा था,मुखबिर खास नें इशारा करके हटबढ गया कि ...

आयुक्त महोदया जब से आजमगढ़ आयी, इनकी ईमानदारी व कार्यशैली से भ्रष्टलोगों में भय व्याप्त हुआ -छाया अग्रवाल

Image
            आजमगढ़ । मण्डलायुक्त आजमगढ़ की कार्यशैली ईमानदारी, कर्मनिष्ठा से प्रभावित भारत रक्षा दल के लोगों ने आज उनके आवास पर पहुंचकर उनकी सेवा निवृत्ति से पूर्व उन्हें शाल, पुष्प-पदान भेंटकर मालार्पण करके उनका सम्मान व उनके सुखी-स्वस्थ्य-दीर्घायु जीवन के लिए शुभकामना दिया।          इस अवसर पर संगठन की महिला शाखा की जिलाध्यक्षा छाया अग्रवाल ने कहा कि आयुक्त महोदया जब से आजमगढ़ आयी, इनकी ईमानदारी व कार्यशैली से भ्रष्टलोगों भय व्याप्त हुआ तो आज जनता काफी खुश हुई हर कोई आप तक शिकायत व सूचना पहुंचाने के लिए बैचेन रहता, आप तक पहुंचे प्रार्थना पत्र व शिकायती पत्र पर दृढ़ता से तत्काल कार्यवाही होती, आपके कार्य में कई भ्रष्टाचार के खुलासे व कार्यवाही हुई जनपद में अपनी सेवा के अल्पकाल में ही आपने अच्छाई व न्याय चाहने वालों के दिलों में जगह बनाकर उनकी उम्मीद बन गयी, आपकी कार्यशैली व दृढ़ता से हम भारत रक्षा दल के लोग संतुष्ट व खुष होते। दुःख इस बा तकी है कि मण्डल को कम समय लिया, काशः और मिलता तो तस्वीर कुछ और बदलती, आप सरकारी नौकरी से न...

हत्या को लेकर सौंपा ज्ञापन

Image
                 आजमगढ़। सामाजिक संस्था जागरूक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारतीय समता समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जयजय राम प्रजापति (एडवोकेट) के नेतृत्व में मैंनपुरी में प्रजापति परिवार को जलाकर मार डालने को लेकर मु ख्यमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंप घटना के उच्चस्तरीय जांच की मांग की गयी। जयजय राम प्रजापति के अनुसार विगत 18 जून को मैनपुरी के खरपरी माधव नगर निवासी राम बहादुर प्रजापति पुत्र बच्चन प्रजापति, पत्नी सरला देवी, पुत्री कुमार शिखा व रोली आदि अपने घर पर सौ रही थी। उसी समय पड़ोस के ही मुरारी कश्यप  व अज्ञात की मदद से सोये हुये लोगों को पेट्रोल डालकर आग लगा दी गयी जिससे मौके पर दो वर्ष के मासूम बच्चे की मौत हो गयी।इलाज के दौरान राम बहादुर व उनकी पत्नी सरला देवी की भी मृत्यु हो गयी और शेष जिन्दगी और मौत के बीच झूल रहे है।  ज्ञापन में मुख्यमंत्री से  उच्चस्तरी जांच व दोषियों को फांसी देने की मांग की गयी तथा साथ ही 5 करोड़ रूपये देने की मांग की गयी। ज्ञापन देने वालों में प्रदे...

ई-पेमेण्ट के तहत पीएफएमएस से छात्र/छात्राओं के बचत बैंक खातों में सीधे धनराशि अन्तरित किया जाना है-जिलाधिकारी

Image
           आजमगढ़ । जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया है कि शैक्षिक सत्र 2020-21 में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के लिए दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापिन एवं लाॅक करने तथा छात्रों को छात्रवृत्ति आनलाईन करने हेतु प्रस्तावित समय-सारणी 2020-21 के अन्तर्गत दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12 एवं अन्य) योजना हेतु 01 जुलाई से 31 अगस्त 2020 तक प्रदेश में स्थिति मान्यता प्राप्त विद्यालय द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिए आनलाईन आवेदन करने की कार्यवाही किया जाना, जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थायें) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर/अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करना। समस्त संस्थाओं द्वारा पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार पाठ्यक्रमवार कुल सीटों की संख्या सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क, पाठ्यक्रमवार पूर्णांक (समेस्टर की दशा में दो समेस्टर  के अंको को मिलाते हुए) पाठ्यक्रमवार एफिलियेटिंग एजेन्सी/विश्वविद्यालय के ना...

लोजपा करेगी कोरोना वारियर्स के रूप में काम करने वाले मीडिया को सम्मानित-रजनीश त्रिपाठी

Image
          आजमगढ। कोरोना संक्रमण के दौरान जान जोखिम में डाल कर कार्य करने वाले पत्रकारों को लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश सचिव रजनीश ने त्रिपाठी ने कहा कि कहा कि कोरोना महामारी से समूचा देश प्रभावित हुआ। सबों ने अपने अपने तरीके से इसके बचाव के लिए कार्य किए, परंतु जिस तरह से प्रिट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने अपनी जान जोखिम में डालकर सीमित संसाधन में पूरे क्षेत्र में जाकर समाचार संकलन करने का कार्य किया और लोगों तक सही सूचनाएं पहुंचाई, वह प्रशंसनीय है। लोजपा ऐसे कोरोना योद्धा का हृदय से सम्मान और अभिनंदन करती है। कोरोना संकट के दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली की पर भी रजनीश त्रिपाठी  ने प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि  जिस तरह ने आजमगढ़ की पुलिस ने कोरोना संकट काल में आमजन की मदद की वह अत्यन्त ही सराहनीय कार्य है। 

रोडवेज बस कंडक्टर को गोली मारने वाला अभियुक्त अवैध तमंचा व खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार

Image
            आजमगढ़।  पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह के द्वारा चलाये  जा रहे वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान अपर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी नगर जनपद                       आजमगढ़ के दिशा निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, आजमगढ़ के नेतृत्व में उ0नि0 श्री कमलकान्त वर्मा मय हमराह के देख भाल क्षेत्र तलाश वांछित/वारण्टी चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति के रोड़वेज पर मौजूद था कि जरिए मुखविर सूचना मिली कि दो दिन पहले रोड़वेज वर्कशाप में जो गोली चली थी कि वह अस्लहा (12 बोर तमंचा) चालक के पास स्वंय था जिसको चालक अपने कमर में खोस कर सोया था कि उसकी लापरवाही से गोली चल गयी थी और गोली लगने के बाद चालक अस्लहे को वर्कशाप में ही पर मन्दिर के पीछे छिपाकर गोली लगने की सूचना दी थी । वह अस्लहा चालक मजरूब सत्यनारायण पाण्डेय के सगे भतीजे सुनील पाण्डेय पुत्र शिवदास पाण्डेय निवासी धर्मपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ ने चालक मजरूब को दिया था आज मजरूब का भतीज...

देशव्यापी लाकडाउन भारत सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा दिनांक 30 जून 2020 तक प्रभावी रहने के निर्देश-जिलाधिकारी

Image
                    आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में लागू किया गया देशव्यापी लाकडाउन भारत सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा दिनांक 30 जून 2020 तक प्रभारी रहने के निर्देश निर्गत किये गये हैं।  इसी क्रम में उ0प्र0 शासन द्वारा धार्मिक पूजा स्थलों, कार्यालय, माॅल, होटल एवं रेस्टोरेंट को खोलने हेतु केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी के क्रम में दिशा निर्देश जारी करते हुए इन्हें दिनांक 08 जून 2020 से लागू कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होने बताया कि जनपद आजमगढ़ के परिप्रेक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा जारी शासनादेश का अनुपालन कराये जाने हेतु दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।  जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि भारत सरकार चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकाल के अनुसार कन्टैक्ट ट्रेसिंग, हाउस टू हाउस सर्विलांस एवं कड़ा परिधीय नियंत्रण करते हुए कार्यवाही सुनिश्चि...