आयुक्त महोदया जब से आजमगढ़ आयी, इनकी ईमानदारी व कार्यशैली से भ्रष्टलोगों में भय व्याप्त हुआ -छाया अग्रवाल
आजमगढ़ । मण्डलायुक्त आजमगढ़ की कार्यशैली ईमानदारी, कर्मनिष्ठा से प्रभावित भारत रक्षा दल के लोगों ने आज उनके आवास पर पहुंचकर उनकी सेवा निवृत्ति से पूर्व उन्हें शाल, पुष्प-पदान भेंटकर मालार्पण करके उनका सम्मान व उनके सुखी-स्वस्थ्य-दीर्घायु जीवन के लिए शुभकामना दिया। इस अवसर पर संगठन की महिला शाखा की जिलाध्यक्षा छाया अग्रवाल ने कहा कि आयुक्त महोदया जब से आजमगढ़ आयी, इनकी ईमानदारी व कार्यशैली से भ्रष्टलोगों भय व्याप्त हुआ तो आज जनता काफी खुश हुई हर कोई आप तक शिकायत व सूचना पहुंचाने के लिए बैचेन रहता, आप तक पहुंचे प्रार्थना पत्र व शिकायती पत्र पर दृढ़ता से तत्काल कार्यवाही होती, आपके कार्य में कई भ्रष्टाचार के खुलासे व कार्यवाही हुई जनपद में अपनी सेवा के अल्पकाल में ही आपने अच्छाई व न्याय चाहने वालों के दिलों में जगह बनाकर उनकी उम्मीद बन गयी, आपकी कार्यशैली व दृढ़ता से हम भारत रक्षा दल के लोग संतुष्ट व खुष होते। दुःख इस बा तकी है कि मण्डल को कम समय लिया, काशः और मिलता तो तस्वीर कुछ और बदलती, आप सरकारी नौकरी से न...