नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं असिफगंज वार्ड के चंडिका मोहल्ले के लोग-मनीष कृष्ण
आजमगढ़। आसिफगंज वार्ड के चंडिका मोहल्ले के लोग नारकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं। नालियों का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है जिसके चलते मुहल्ले वासियों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। मुहल्ले के लोागों ने बताया कि कई बार असिफगंज सभासद और नगरपालिका प्रशासन को नाले सफाई के लिये अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई न होने पर मोहल्ले वासी भारत रक्षा दल से सम्पर्क किया। भारत रक्षा दल नगर अध्यक्ष मनीष कृष्ण और गणेश सोनकर ने मौके पर जाकर लोगों से बात चीत कर स्तिथि का जायजा लिया और नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को फोन से वहाँ की विकट समस्या से अवगत कराया। नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी ने आश्वासन दिया कि दो दिन के अंदर नाले की सफाई हो जाएगी। भारत रक्षा दल ने चेतावनी दिया कि अगर दो दिन में नाले की सफाई नहीं हुई तो नगरपालिका घेराव किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी।