प्रसपा नेता के पुत्रों सहित दो को फंसाने की साजिश नाकाम

          आजमगढ़। जहानागंज थानान्तर्गत नेतापुर कारीसाथ ग्राम का निवासी दिनेश यादव पुत्र घूरहू यादव साजिशन अपने विरोधी प्रसपा नेता देवनाथ यादव के पुत्रों को सहित दो फंसाने के लिये गायब हो गया था। साजिशी तौर पर उसके परिजनों द्वारा थाना जहानागंज में प्रसपा नेता देवनाथ यादव के पुत्रों सहित दो अन्य को मुल्जिम बनाया गया था। 
अपहरण का नाटक करने वाला उक्त युवक 28 मई को अचानक थाने पहुॅच गया। जहानागंज थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष विकास चंद पांडेय के अनुसार थाना क्षेत्र के नेतापुर कारीसाथ गांव निवासी दिनेश यादव पुत्र घूरहू 22 मई को कहीं लापता हो गया। इस संबंध में दिनेश के भाई मनोज ने थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें अपने गांव के प्रसपा के प्रदेश सचिव देवनाथ यादव के बेटे रणधीर, रणवीर, पुत्रगण देवनाथ यादव, पुल्लु यादव पुत्र बसन्तू  यादव, अजीत यादव, पुत्र हरेन्द्र यादव के नाम से प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करायी थी। बृहस्पतिवार को दिनेश यादव स्वयं जहानागंज थाने पहुंच गया। उसने पुलिस को बताया कि मेरा किसी ने अपहरण नहीं किया था, बल्कि मैं स्वयं अपनी मर्जी से एक ट्रक से मिर्जापुर चला गया था। इस बात की जानकारी होने पर जहानागंज थाने में प्रसपा के नेताओं का जमावड़ा हो गया। सभी के समक्ष पुलिस ने दोनों पक्षों का बयान रिकार्ड करने के बाद सभी को छोड़ दिया। उधर प्रसपा के प्रदेश सचिव देवनाथ यादव ने बताया कि पुलिस बगैर कोई जांच पड़ताल किए ही मेरे परिवार को प्रताड़ित किया। जबकि हम लोगों से कोई मतलब ही नहीं था। 

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या