11 कन्टेनमेंट जोन बनेंगे जिले में-जिलाधिकारी

          आजमगढ़। जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद ने मेंहनगर व फूलपुर को निर्देश दिये कि आपके संबंधित तहसीलों के अन्तर्गत पाये गये नये कोरोना पाजीटिव मरीजों को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित करते हुए शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल/एसओपी के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करायें। 
          जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील लालगंज के 1-ग्राम सोधनपुर थाटा पो0 बीबीपुर, ब्लाक तरवां, 2-ग्राम हैबतपुर डुभाव पल्हना, 3- ग्राम अवनी पो0-पकड़ी ब्लाक पल्हना, 4- ग्राम मेहरोकला पो0 बहादुरपुर ब्लाक-लालगंज तथा 5- ग्राम सारी बन्दा पो0-सरूपहा लालगंज के ग्राम सभा के मजरे को कन्टेनमेंट घोषित किया जाना है। तहसील मेंहनगर के 1- ग्राम व पोस्ट पवनी कला ब्लाक-पल्हना का सम्पूर्ण राजस्व ग्राम को कन्टेनमेंट घोषित किया जाना है तथा 2- ग्राम सिंहपुर सरैया पो0-महुली ब्लाक पल्हना के ग्राम सभा के मजरे को कन्टेनमेंट घोषित किया जाना है। तहसील सगड़ी के 1-ग्राम अवती गौरी पहलवान, पो0-गौरी नरायनपुर बिलरियागंज के ग्राम सभा के मजरे को कन्टेनमेंट घोषित किया जाना है। तहसील सदर मे 1-मनोज उपाध्याय का मकान, बाबा कालोनी एआरटीओ आफिस के पास आजमगढ़- के मुहल्ले के एक हिस्से को कन्टेनमेंट जोन बनाया जाना है। इसी प्रकार तहसील फूलपुर के 1-ग्राम कन्धरा पो0-माहुल ब्लाक अहिरौला तथा 2-ग्राम अन्जान शहीद ब्लाक फूलपुर के ग्रामसभा के मजरे को कन्टेनमेंट घोषित किया जाना है।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या