Posts

11 कन्टेनमेंट जोन बनेंगे जिले में-जिलाधिकारी

Image
          आजमगढ़। जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद ने मेंहनगर व फूलपुर को निर्देश दिये कि आपके संबंधित तहसीलों के अन्तर्गत पाये गये नये कोरोना पाजीटिव मरीजों को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित करते हुए शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल/एसओपी के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करायें।            जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील लालगंज के 1-ग्राम सोधनपुर थाटा पो0 बीबीपुर, ब्लाक तरवां, 2-ग्राम हैबतपुर डुभाव पल्हना, 3- ग्राम अवनी पो0-पकड़ी ब्लाक पल्हना, 4- ग्राम मेहरोकला पो0 बहादुरपुर ब्लाक-लालगंज तथा 5- ग्राम सारी बन्दा पो0-सरूपहा लालगंज के ग्राम सभा के मजरे को कन्टेनमेंट घोषित किया जाना है। तहसील मेंहनगर के 1- ग्राम व पोस्ट पवनी कला ब्लाक-पल्हना का सम्पूर्ण राजस्व ग्राम को कन्टेनमेंट घोषित किया जाना है तथा 2- ग्राम सिंहपुर सरैया पो0-महुली ब्लाक पल्हना के ग्राम सभा के मजरे को कन्टेनमेंट घोषित किया जाना है। तहसील सगड़ी के 1-ग्राम अवती गौरी पहलवान, पो0-गौरी नरायनपुर बिलरियागंज के ग्राम सभा के मजरे को कन्टेनमेंट घोषित किया ज...

निर्मला भारती ने नेहरू जी की पुण्यतिथि पर प्रदेश अध्यक्ष को रिहा करने कि की मांग

Image
        आजमगढ़। महिला कांग्रेस की अध्यक्षा निर्मला भारती ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि सादगीपूर्ण तरीके से मनाई तथा  नेहरू जी को याद कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। श्रीमती निर्मला भारती ने विगत दिनों मजदूरों की मदद करने गए प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी की निंदा की और जेल से रिहा करने की मांग भी उठाई। श्रीमती निर्मला भारती के आवास पर उनकी अध्यक्षता में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये एक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमेें प्रदेश अध्यक्ष की जेल से रिहाई को लेकर 1 दिन का उपवास रखा गया।  इस अवसर पर श्रीमती निर्मला भारतीय ने कहा कि इतिहास एक दिन में नहीं बनता, लेकिन किसी एक दिन की बड़ी घटना इतिहास में एक बड़ा मोड़ ले आती है. आज 27 मई का यह दिन कहने को तो साल के बाकी दिनों की तरह एक साधारण सा 24 घंटे का दिन ही है, लेकिन इस दिन के नाम पंडित जवाहर लाल के नाम पर दर्ज है। श्रीमती भारती ने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की आज 56 वीं पुण्यतिथि है। 27 मई 1964 को जवाहर लाल नेहरू का निधन हो गया था। उन्ह...

पाक्सों एक्ट में वांछित चल रहा अपचारी किशोर सहित गैंगेस्टर का अभियुक्त गिरफ्तार

Image
  आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह  के कुशल निर्देशन व  अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद आजगमढ श्री नरेंद्र प्रताप सिंह व क्षेत्राधिकारी बूढनपुर आजमगढ के दिशा निर्देशन व कुशल नेतृत्व में चलाये गये अभियान में आज दिनांक 27.05.2020 को  तलाश वांछित अपराधी व वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष कप्तानगंज श्री ब्रह्मदीन पाण्डेय के नेतृत्व में मुझ व0उ0नि0 कृष्णानन्द प्रसाद मय हमराहीयान कर्म0गण के थाना स्थानीय पर पंजीकृत   मु0अ0सं0 70/2020 धारा 363/366/376 भा0द0वि0 व पाक्सों एक्ट में वांछित चल रहे किशोर अपचारी उमाशंकर उर्फ पप्पू सोनकर पुत्र ध्यानचन्द सोनकर ग्राम अशरफपुर थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़  को समय करीब 08.30 बजे अशरफपुर चैराहे से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।  इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0  त्रिवेणी सिंह द्वारा वांछित/पुरस्कार घोषित व गैंगेस्टर अधि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों  की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत  पुलिस अधीक्षक नगर महोद...

दहेज में चार चक्का वाहन न मिलने पर विवाहिता व उसके मासूम बेटे की हत्या, तीन गिरफ्तार

Image
                  आजमगढ़। दीदारगंज थानान्तर्गत वादी अनिल कुमार यादव पुत्र श्री चन्द यादव ग्राम बनुआडीह थाना खुटहन जनपद जौनपुर ने थाना दीदारगंज पर सूचना दिया कि समय लगभग 08.00 बजे सुबह मेरी बहन गुन्जन देवी व मेरे भांजे आर्यन को मेरी बहन के सास, ससुर व पति ने जान से मारकर अपने ही घर साड़ी से बहन व भांजे के गले में फंदा बांधकर लटका दिये है। इस सूचना थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 88/20 धारा 498ए, 304 बी, व 302 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया।       वादी की बहन गुंजन की शादी सन् 2016 में विकास यादव पुत्र रामअचल यादव ग्राम धरहरा थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ के साथ की थी शादी के समय ही खीचड़ी खाते समय चार चक्का की गाड़ी को लेकर विवाद हुआ था लेकिन नात-रिश्तेदारों के समझाने बुझाने के बाद विदाई हुई। विदाई के कुछ दिन बाद सास-ससुर व लड़का गाड़ी की बात को लेकर मारने पीटने लगे और कहने लगे कि अपने बाप-भाई से गाड़ी का पैसा मांगकर नही लाओगी तो तुम्हे जान से खत्म कर देंगे हमारा कोई कुछ बिगाड़ नही पायेगा। इस सम्बन्ध में...

जिले में एक्टिव कोरोना मरीजो की संख्या हुई 44

Image
        आजमगढ़। जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि 19 मई को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से भेजी गई 82 कोरोना संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आई जिसमें 15 संक्रमित मिले। 67 व्यक्तियों की जॉच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त रही। कोरोना संक्रमित मरीजों में जिला मंडलीय चिकित्सालय के एक फीजिशियन भी शामिल हैं। दूसरी बार इतनी संख्या में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की रिपोर्ट आते ही प्रशासन व स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया। सभी को मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर में आइसोलेट किया गया है। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 55 हो गई है जिसमें नौ स्वस्थ्य हो चुके हैं। दो संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 44 हो हो गई है। चिकित्सक के कोरोना संक्रमित पाए जाने से जिला मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती मरीजों में अफरातफरी की स्थिति रही। चिकित्सालय प्रशासन ने मरीजों को नीचे से ऊपर शिफ्ट किए जाने का कार्य देर शाम तक चलता रहा। हालांकि इसे लेकर अस्पताल प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था। उधर, नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में लालगंज के क...

‘जिलाधिकारी चिपको आंदोलन’ का नया सीजन (साभार बृजेश सिंह के फेसबुक वाल से)

Image
          आजमगढ़। हमारे जिले में पिछले दिनों ‘जिलाधिकारी चिपको आंदोलन’ चला , जिसमें एक से बढ़कर एक धुरंधरों ने प्रतिभाग किया और अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । एक दूसरे को पछाड़ते हुए प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए उनमें बहुत ही रोचक संघर्ष हुआ । इन स्थानों को जब प्रतिभागी कब्जा कर चुके तो बाद में जनता जनार्दन को भी पता चला कि ऐसी कोई प्रतियोगिता जिले में संम्पन्न हुई है । कहा गया है न -‘ये पब्लिक है, सब जानती है।’  अब नए जिलाधिकारी के आगमन की सूचना मात्र से ही उन प्रतिभागियों में अफरा- तफरी का माहौल बन गया है । जानकारी मिलते ही सबने अपना-अपना वार्मअप भी शुरू कर दिया है । इस सीजन की प्रतियोगिता के और भी रोचक होने की उम्मीद की जा सकती है क्योंकि ये साहब अभी बहुत वर्षों तक कृपाचार्य बने रहेंगे । यानी कि रिटायरमेंट बहुत दिन बाद है साहब का ।साहब से लम्बा रिश्ता बनाना और उसे बनाये रखना इस सीजन की सबसे बड़ी चुनौती होगी प्रतिभागियों के लिए । देखना है इस बार की प्रतियोगिता में वे किस हुनर से इंट्री कार्ड प्राप्त करते हैं । कुछ जो अपने खेल में माह...

गैगेस्टर, गोवध अधिनियम में फरार चल रहे 20-20 हजार के चार वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
सरायमीर/आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक जनपद प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान ईनामिया/वाँछित/वारंटी अपराधी की गिरफ्तारी साथ ही साथ गोवध, गैगेस्टर से सम्बन्धित अपराधों की रोकथाम व गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक  ग्रामीण आजमगढ़ श्री नरेंद्र प्रताप सिंह के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी फूलपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 26.05.2020 को थाना थाना-सरायमीर में पूर्व के पंजीकृत मु0अ0सं0 81/2020 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्तगण जमील अहमद पुत्र अली अहमद,  अमीन पुत्र अली अहमद, सद्दाम पुत्र अली अहमद निवासीगण मंजीरपट्टी थाना सरायमीर आजमगढ को उनके घर से समय करीब 06.50 बजे व मु0अ0सं0 80/2020 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त मो0 आजम उर्फ मोअज्जम पुत्र इस्तेयाक निवासी मंजीरपट्टी थाना सरायमीर आजमगढ़ को समय करीब 07.15 बजे अभियुक्त के घर ग्राम मंजीरपट्टी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया । चारो अभियुक्त गैगेस्टर/गोवध निवारण अधिनियम में काफी दिनो से फरार चल रहे थे ।