Posts

आजमगढ़ में स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर 21 कांग्रेसियों ने किया रक्तदान

Image
आजमगढ़़। (लाास्ट टाक संवाददाता) कोरोना संक्रमण के दौर के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रवीण कुमार सिंह के जाफरपुर स्थित आवास पर राजीव गांधी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाते हुये रक्तदान शिविर लगाया गया। इस मौके पर 21 कांग्रेसियों ने  रक्तदान किया।  शिविर में रक्तदाताओं का स्वागत करते हुए जिला अध्यक्ष कांग्रेस प्रवीण सिंह ने कहा कि कांग्रेस सभी वर्गों की हितैषी है। कोरोना संक्रमण की संकट की इस घड़ी में पार्टी के हर कार्यकर्ता ने बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाई है। इसे जारी रखना होगा। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता हर परिस्थिति में आमजन की सेवा के लिए बना है और इस बात को कार्यकर्ता सिद्ध भी कर रहा है। इस अवसर पर उपस्थित नेताओं ने कहा कि रक्तदान बड़ा  परोपकार का काम है। इससे किसी का जीवन बच सकता है, कांग्रेस पार्टी संकट के काल में हमेशा सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करती है। इसी तरह इस बार भी कोरोना पीड़ित मरीजों के सहायता के लिए रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है।  उन्होंने कहा कि चाहे लॉकडाउन के दौरान आमजन को राशन व खाने की राहत पहुंचाने की बात र...

लाक डाउन की अवधि में समय से खोले, बन्द करे दुकान-अपर जिलाधिकारी

Image
        आजमगढ़ । के दृष्टिगत लाकडाउन की अवधि में कतिपय दुकानों को खोलने की छूट दी गयी है, जिसके दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह व एसपी सिटी पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा चैके क्षेत्र के अन्तर्गत दुकानों का निरीक्षण किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा दुकानों पर जाकर दुकानदारों को निर्देश दिये गये कि दुकान पर एक साथ में 05 व्यक्ति से ज्यादा एकत्रित न हों और दुकानदार व ग्राहक को मास्क लगाना अनिवार्य है और जो ग्राहक बिना मास्क लगाये समान खरीदने आता है तो उसको समानों की बिक्री न की जाय।  इसी के साथ ही उन्होने निर्देश दिया कि जिन दुकानों को खोलने हेतु अनुमति दी गयी है, वही दुकानें खोलें एवं दुकान खोलने हेतु जो समय निर्धारित किया गया है, उसी समय में दुकान खोले व बन्द करें, अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। इसी के साथ ही उन्होने बताया कि मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति चलने हेतु अनुमन्य है, चालक को हेल्मेट व मास्क लगाना अनिवार्य है, कुछ मोटरसाइकिलों पर दो व्यक्ति चलते हुए पाये गये और कुछ चालकों द्वारा हेल्मेट व मास्क नही लगाया गया था, उनका चालान किया गय...

कांग्रेसजन घर में ही स्वर्गीय राजीव गांधी की तस्वीर रखकर श्रद्धासुमन अर्पित करें-निर्मला भारती

Image
            आजमगढ़। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 29वीं पुण्यतिथि गुरुवार को है। आजमगढ़ की महिला जिलाध्यक्ष निर्मला भारती ने अपील की है कि कांग्रेस नेता, पदाधिकारी-कार्यकर्ता घर में ही स्वर्गीय राजीव गांधी की तस्वीर रखकर श्रद्धासुमन अर्पित करें। उनके बताए रास्ते पर चलने की शपथ लें। सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी उपस्थित शहर आमजन में  दर्ज करवाएं और लॉकडाउन का पालन करें, घर में ही रहें। महिला कांग्रेस करेगी केंद्र सरकार से न्याय की मांग महिला जिलाध्यक्ष निर्मला भारती ने कहा कि कांग्रेसजन स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर न्याय अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह अभियान राहुल गांधी के निर्देशानुसार शुरू किया जा रहा है। इसमें केंद्र सरकार से लगातार मांग करेंगे कि जरूरतमंद, वंचित लोग और उनके परिवार की मदद की जाए तथा केंद्र सरकार छह महीने के लिए प्रति व्यक्ति छह हजार रुपए की वित्तीय सहायता देती रहे, साथ ही मनरेगा का दोगुना लाभ सभी प्रभावितों को मिलें। लास्ट टाक से बातचीत में निर्मला भारती ने बताया कि देश आज कोरोना संकट से...

प्रवासी मजदूरों को भरपेट भोजन करा रहा है प्रयास ट्रस्ट

Image
                   आजमगढ़। कोरोना को हराने में डॉक्टर, पुलिस प्रशासन, नगरपालिका जैसे कई विभागों के साथ समाजसेवी भी सबसे आगे हैं। आजमगढ़ में प्रसास नामक संस्था द्वारा गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान से आजमगढ़ आने वाले मजदूरों और नागरिकों को न केवल भोजन उपलब्ध करा रहे हैं बल्कि वह धूप से बचने गमछा, पीने के लिए ठंडा पानी और कोल्ड ड्रिंक्स,शरीर की इम्युनिटी पॉवर बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक दवा सहित कई उपयोगी चीजें बांटकर अपना मानवीय सेवा का दायित्व निभा रहे हैं। 24 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन में इनकी सेवा की कड़ी टूटी नहीं है। लॉकडाउन दर लॉकडाउन इनकी सेवा का क्रम जारी है। कुछ लोग जहां मूक पशुओं की सेवा में जुटे हैं तो कोई रक्तदान कर अपनी जिम्मेदारी को बेहतर ढंग से निभा रहा है। ऐसे समाजसेवियों को लास्ट टाक का सैल्यूट...... 22 मार्च को जैसे ही लॉकडाउन की शुरुआत हुई तो जनपद के प्रसास ट्रस्ट तथा भारत रक्षा दल सहित अनेकों संगठनों तथा समाजसेवियों कोरोना सेवा कार्य प्रारंभ किया गया जो आज तक निर्वाध रूप से जारी है।

जिन किसानों को पीएम सम्मान निधि नहीं मिली वें आधार संशोधन करायें-डा0 आरके मौर्य

Image
                  आजमगढ़ । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिन किसानों  को चैथी एवं पांचवी किसकी  की धनराशि खाते में नहीं पहुंच रही है, इन किसानों का आधार संशोधन किया जाना है। आधार संशोधन किए जाने के लिए कृषि विभाग द्वारा राजकीय कृषि बीज भंडार पर एक कंप्यूटर ऑपरेटर तथा एक प्राविधिक सहायक कृषि को लगाया गया है। योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक डा0 आर0 के0 मौर्य द्वारा बताया गया कि जनपद में इस योजना के अंतर्गत कुल 6,33,852 कृषक परिवार लाभान्वित हो रहे हैं, जिसमें से 5,93,468 कृषक परिवारों को नियमित रूप से सम्मान निधि की धनराशि प्राप्त हो रही है। जिन किसानों को चैथी एवं पांचवी किस्त नहीं प्राप्त हो रही है उन किसानों का आधार संशोधन किया जाना है। आधार संशोधन दो प्रकार से होना है। पहला ऐसे किसानों का जिनका आधार नंबर गलत है अथवा आधार नंबर पंजीकरण के समय उपलब्ध नहीं कराया गया है। दूसरे ऐसे किसान हैं जिनका आधार में नाम के अनुसार पंजीकरण नहीं कराया गया है। उक्त दोनों प्रकार के आधार संशोधन की व्यवस्...

जब तक कोरोना हार नहीं जाता चलता रहेगा शहर में सेनेटाइजेशन का कार्य-भारत रक्षा दल

Image
         आजमगढ़। कोरोना संक्रमण रोकने के विरुद्ध भारत रक्षा दल द्वारा नगर क्षेत्र में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के दूसरे दिन मोहल्ला कटरा ढोल सिंगार आसिफ गंज दलाल घाट कालीन गंज परास टोला होते हुए चैक से कुर्मी टोला मोहल्ले तक किया गया साथ ही संगठन के वार्ड कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा भी अपने वार्ड में सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारा यह अभियान तब तक चलेगा जब तक नगर का कोना कोना सैनिटाइजर हो जाए आज के इस अभियान में प्रमुख रूप से डॉ धीर जी जावेद अंसारी सुनील वर्मा मोहम्मद अफजल राजन अस्थाना राजन अस्थाना ज्योति प्रकाश रवि प्रकाश गोपाल प्रसाद निशीथ रंजन राम जन्म हरिकेश विक्रम सहित ओम प्रकाश गणेश सुनकर मोनू व अन्य कार्यकर्ता अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे

नगर अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व प्रवासी मजदूरों को बिस्कुट-पानी, चप्पल-मास्क का वितरण

Image
        आजमगढ़। कोरोंना जैसी वैश्विक महामारी के बचाव में आज  भारतीय जनता पार्टी आजमगढ़ नगर अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व मेंद्वा अपने कैम्प पर निरंतर दूसरे दिन नगर के तिरंगा चैराहा(नरौली) पर भाजपा नगर के सभी पदाधिकारियों द्वारा बिस्कुट-पानी, चप्पल-मास्क का वितरण प्रवासी मजदूरों के लिए एक छोटा सा प्रयास हम सबके द्वारा किया जा रहा है शैलेंद्र अग्रवाल नगर अध्यक्ष ने बताया कि  इस वैश्विक महामारी में  जो भी लोग  दूसरे शहरों से  आ रहे हैं  उनके  भोजन पानी की  पूरी व्यवस्था  पार्टी द्वारा की जा रही है  और  यह भी प्रयास किया जा रहा है कि  वह लोग सुरक्षित अपने घरों तक  प्रशासन द्वारा जो व्यवस्था की गई है  उसके अनुरूप  अपना चेकअप करा कर  पहुंचे  जिससे  सभी लोग सुरक्षित रहें  यह प्रयास निरंतर आगे भी चलता रहेगा. इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा जी राजन उपाध्याय जी मनोज बौद्ध जी नगर महामंत्री धर्मवीर चैहान जी अमन गर्ग जी नगर मंत्री शेखर लाल श्रीवास्तव जी कोषाध्यक्ष राहुल ग...