आजमगढ़ में स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर 21 कांग्रेसियों ने किया रक्तदान
आजमगढ़़। (लाास्ट टाक संवाददाता) कोरोना संक्रमण के दौर के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रवीण कुमार सिंह के जाफरपुर स्थित आवास पर राजीव गांधी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाते हुये रक्तदान शिविर लगाया गया। इस मौके पर 21 कांग्रेसियों ने रक्तदान किया। शिविर में रक्तदाताओं का स्वागत करते हुए जिला अध्यक्ष कांग्रेस प्रवीण सिंह ने कहा कि कांग्रेस सभी वर्गों की हितैषी है। कोरोना संक्रमण की संकट की इस घड़ी में पार्टी के हर कार्यकर्ता ने बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाई है। इसे जारी रखना होगा। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता हर परिस्थिति में आमजन की सेवा के लिए बना है और इस बात को कार्यकर्ता सिद्ध भी कर रहा है। इस अवसर पर उपस्थित नेताओं ने कहा कि रक्तदान बड़ा परोपकार का काम है। इससे किसी का जीवन बच सकता है, कांग्रेस पार्टी संकट के काल में हमेशा सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करती है। इसी तरह इस बार भी कोरोना पीड़ित मरीजों के सहायता के लिए रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि चाहे लॉकडाउन के दौरान आमजन को राशन व खाने की राहत पहुंचाने की बात र...