कांग्रेसजन घर में ही स्वर्गीय राजीव गांधी की तस्वीर रखकर श्रद्धासुमन अर्पित करें-निर्मला भारती
आजमगढ़। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 29वीं पुण्यतिथि गुरुवार को है। आजमगढ़ की महिला जिलाध्यक्ष निर्मला भारती ने अपील की है कि कांग्रेस नेता, पदाधिकारी-कार्यकर्ता घर में ही स्वर्गीय राजीव गांधी की तस्वीर रखकर श्रद्धासुमन अर्पित करें। उनके बताए रास्ते पर चलने की शपथ लें। सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी उपस्थित शहर आमजन में दर्ज करवाएं और लॉकडाउन का पालन करें, घर में ही रहें।
महिला कांग्रेस करेगी केंद्र सरकार से न्याय की मांग
महिला जिलाध्यक्ष निर्मला भारती ने कहा कि कांग्रेसजन स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर न्याय अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह अभियान राहुल गांधी के निर्देशानुसार शुरू किया जा रहा है। इसमें केंद्र सरकार से लगातार मांग करेंगे कि जरूरतमंद, वंचित लोग और उनके परिवार की मदद की जाए तथा केंद्र सरकार छह महीने के लिए प्रति व्यक्ति छह हजार रुपए की वित्तीय सहायता देती रहे, साथ ही मनरेगा का दोगुना लाभ सभी प्रभावितों को मिलें।
लास्ट टाक से बातचीत में निर्मला भारती ने बताया कि देश आज कोरोना संकट से जूझ रहा है इस दौरान आतंकवाद भी पूरे विश्व में सबसे बड़ी समस्या बना हुआ है भारत में राजीव गांधी की हत्या के कारण 21 मई को ही आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है और इस दिन सरकारी संस्थानों और दफ्तरों में शांति का संदेश फैलाया जाता है। साथ ही देश में आतंकवाद से होने वाले खतरों और नुकसानों के बारे में लोगों को जागरुक किया जाता है।
Comments
Post a Comment