प्रवासी मजदूरों को भरपेट भोजन करा रहा है प्रयास ट्रस्ट
आजमगढ़। कोरोना को हराने में डॉक्टर, पुलिस प्रशासन, नगरपालिका जैसे कई विभागों के साथ समाजसेवी भी सबसे आगे हैं। आजमगढ़ में प्रसास नामक संस्था द्वारा गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान से आजमगढ़ आने वाले मजदूरों और नागरिकों को न केवल भोजन उपलब्ध करा रहे हैं बल्कि वह धूप से बचने गमछा, पीने के लिए ठंडा पानी और कोल्ड ड्रिंक्स,शरीर की इम्युनिटी पॉवर बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक दवा सहित कई उपयोगी चीजें बांटकर अपना मानवीय सेवा का दायित्व निभा रहे हैं। 24 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन में इनकी सेवा की कड़ी टूटी नहीं है। लॉकडाउन दर लॉकडाउन इनकी सेवा का क्रम जारी है। कुछ लोग जहां मूक पशुओं की सेवा में जुटे हैं तो कोई रक्तदान कर अपनी जिम्मेदारी को बेहतर ढंग से निभा रहा है। ऐसे समाजसेवियों को लास्ट टाक का सैल्यूट......
22 मार्च को जैसे ही लॉकडाउन की शुरुआत हुई तो जनपद के प्रसास ट्रस्ट तथा भारत रक्षा दल सहित अनेकों संगठनों तथा समाजसेवियों कोरोना सेवा कार्य प्रारंभ किया गया जो आज तक निर्वाध रूप से जारी है।
Comments
Post a Comment