Posts

किसान निधि का विकासखंड स्तर पर ही उनके डाटा संशोधन कराए-जिलाधिकारी

Image
        आजमगढ़ । कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों के खाते में जा रही धनराशि की समीक्षा की गयी।  समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि जिन किसानों के खाते में विसंगतियां होने के कारण धनराशि खाते में नहीं जा रही है ऐसे किसानों को विकासखंड स्तर पर ही उनके डाटा संशोधन कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि विकासखंड स्तर पर जो कर्मचारी डाटा संशोधन का कार्य करेंगे उनके व्हाट्सएप नंबर भी सार्वजनिक किए जाएं जिससे किसानों को विकासखंड मुख्यालय पर जाने की आवश्यकता ना हो, और डाटा संशोधन किए जाने हेतु आवश्यक स्वप्रमाणित अभिलेख व्हाट्सएप के माध्यम से कर्मचारियों तक पहुंच जाएं।  डाटा संशोधन करने हेतु जिला स्तर हेतु अभिषेक विश्वकर्मा व्हाट्सएप नं0-9506400860, वि0ख0 पल्हनी हेतु संजय सरोज व्हाट्सएप नं0-7348111631, वि0ख0 अतरौलिया हेतु प्रभाकर सिंह व्हाट्सएप नं0-9451722086, आजमगढ़ हेतु सुधीर कुमार य...

जिलाधिकारी को मासूम ने दिये अपने व अपनी बहनों के गुल्लक के पैसे

Image
        आजमगढ़ । कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत आकांक्षा सिंह पुत्री अरूण कुमार सिंह निवासी शिवपुर थाना महराजगंज आजमगढ़, द्वारा स्वयं व अपनी चार बहनों द्वारा एकत्रित किये गये 2500 रू0 की धनराशि जिलाधिकारी आपदा राहत कोष में दान देने के लिए जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह को उपलब्ध कराया गया। जिलाधिकारी ने आकांक्षा की तारीफ करते हुये कहा कि जिस तरह मासूम आकांक्षा ने कोरोना से लड़ने के लिये अपना सहयोग दिया है उसी तरह से प्रत्येक नागरिक शारीरिक दूरी व अपने-अपने घरों में रहकर सहयोग करे तो कोरोना को हराने में हम सब निश्चित रूप से कामयाब होगें। 

लाक डाउन का फायदा उठाकर मुनाकी की जमीन पर निर्माण कर रहे हैं भू-माफिया

Image
आजमगढ़। तहसील सगड़ी के अंतर्गत अजमतगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 मोहल्ला सुभाष नगर के निवासी मुनाकीदेवी पुत्री स्वर्गीय लक्ष्मी सोनकर ने आज पुलिस अधीक्षक तथा जिलाधिकारी से मिलकर कुछ लोगों द्वारा अपने जमीन पर जबरदस्ती का आरोप लगाया।  पुलिस अधीक्षक तथा जिलाधिकारी को दिये प्रार्थना पत्र में मुनाकी देवी ने कहा है कि अजमतगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष पारसनाथ सोनकर आदि द्वारा जबरदस्ती मेंरे मकान संख्या 16 ग को गिरा कर उक्त स्थल पर नव निर्माण कार्य किया जा रहा है। मुनाकी ने प्रार्थना पत्र देने के बाद पत्रकारों को बताया कि उक्त मामले को लेकर मैं अपने बच्चियों के साथ कई बार जीयनपुर कोतवाल तथा एसडीएम से मिली परन्तु विपक्षियों की साजिश में होने के कारण कोतवाल और एसडीएम द्वारा प्रार्थिनी के मकान पर होने वाला कब्जा नहीं रोका जा सका और देखते ही देखते मेरे मकान को जमींदोज करके नव निर्माण कराया जा रहा है। मजबूर होकर मैं अपने जवान बेटी के साथ रात दो बजे से पैदल जीयनपुर से चलकर आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक तथा जिलाधिकारी के दरबार में न्याय मांगने के लिये आई हूॅ।  कानून के जानकारों के अनुसार...

श्रमिकों को नियोजक द्वारा सवेतन अवकाश दिया जायेगा-रोशनलाल

Image
  आजमगढ़ । उप श्रमायुक्त रोशन लाल ने बताया है कि नोवल कोरोन वायरस कोविड-19 महामारी दैवी आपदा हेतु आर्थिक सहायता हेतु मुख्यमंत्री  द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को भरण-पोषण के लिए रू0 1000 देने हेतु की गयी घोषणा के उपरान्त जनपदों  में   श्रमिकों को आर्थिक सहायता की धनराशि श्रमिकों के बैंक खाते में स्थानान्तरित किया जायेगा। उन्होने बताया कि जनपद आजमगढ़ में 20119 श्रमिकों के खातों मंे रू0 2,011,9000, जनपद मऊ में 6452 श्रमिकों के खातों में रू0 64,52,000 तथा जनपद बलिया के 15315 श्रमिकों  के खातों में रू0 1,53,15000 की धनराशि अंतरित की गयी है।  उन्होने बताया कि कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए ऐसे सभी प्रतिष्ठान कारखानें जिनको प्रदेश सरकार अथवा भारत सरकार/जिला प्रशासन के आदेशानुसार अस्थायी रूप से बन्द किया गया है, में श्रमिकों को नियोजक द्वारा सवेतन अवकाश दिया जायेगा।  उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को यू0पी0 बी0ओ0सी0 मोबाइल ऐप डाउनलोड किये जाने हेतु साफ्टवेयर को गुगल प्ले स्...

अर्नब गोस्वामी पर मुकदमा दर्ज हो ताकि समाज में वैमनस्यता फैलने से रोका जा सके -प्रवीण सिंह

Image
आजमगढ़।  सोनिया गांधी पर आपत्तिजनक  टिप्पणी करने वाले पत्रकार अर्नब गोस्वामी की घोर निन्दा करते हुये जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने एडिटर्स गिल्ड से कार्यवाही की मांग की और कहा कि पत्रकार अर्णब गोस्वामी पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किया जाय ताकि समाज में वैमनस्ययता फैलने से रोका जा सके। जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कोतवाली आजमगढ़ में दिये गये प्रार्थना पत्र के माध्यम से अर्नब गोस्वामी के खिलाफ आईपीसी की धारा 117, 120 बी, 153, 295, 504, 505, 506 और सूचना तकनीक की धारा 60 अ के तहत् मामला दर्ज करने की मांग की है।  बताते चले कि पालघर मॉब लिंचिंग मामले में कथित तौर पर सांप्रदायिकता भड़काने के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस और यूथ कांग्रेस नेताओं ने महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के अलावा कुछ अन्य राज्यों में रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।  सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि महाराष्ट्र में प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सत्यजीत टांबे ने गोस्वामी के खिलाफ संगमनेर में शिकायत दर्ज कराई है औ...

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सजगता ही एकमात्र उपाय है-मण्डलायुक्त

Image
अतिआवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलेें और यदि हाथ गन्दे न दिख रहे हो तो भी समय-समय पर साबुन से अच्छी तरह (कम से कम 30 सेकेन्ड) धुलते रहें-डीआईजी आजमगढ़।  मण्डलायुक्त, आजमगढ़ मण्डल, श्रीमती कनक त्रिपाठी एवं डी0आई0जी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा जनपद आजमगढ़ के थाना रानी की सराय अन्तर्गत ग्राम सेठवल में 51 ऐसे लाभार्थियों को, जिन्हें खाद्य सामग्री की आवश्यकता थी, को 30 कि0ग्रा0 खाद्य सामग्री पैकेट (10 कि0ग्रा0 चावल, 10 कि0ग्रा0 आटा, आलू 05 कि0ग्रा0, प्याज 01 कि0ग्रा0, 01 कि0ग्रा0 नमक, 01 लीटर सरसो का तेल, 02 कि0ग्रा0 अरहर दाल, 250 ग्राम मसाला, साबुन आदि) का वितरण किया गया तथा उन्हे सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने, बिना अतिआवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलने और यदि हाथ गन्दे न दिख रहे हो तो भी समय-समय पर साबुन से अच्छी तरह (कम से कम 30 सेकेन्ड) धुलते रहने हेतु बताया गया तथा यह भी बताया गया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सजगता ही एकमात्र उपाय है। तत्पश्चात राजकीय खाद्य गोदाम केन्द्र, रानी की सराय का निरीक्षण किया गया। वहाँ पर उपस्थित पत्रकारों से वार्ता के क्रम ...

इलेक्ट्रिशियन मिस्त्री की 31, पलम्बर्स मिस्त्री की 11, बढ़ई मिस्त्री की 13 की सूची उपलब्ध

Image
आजमगढ़ । अपर जिलाधिकारी प्रशासन/प्रभारी अधिकारी (स्थानीय निकाय) नरेन्द्र सिंह ने बताया है कि कोविड-19 महामारी के नियंत्रण हेतु आपदा प्रबन्धन के अन्तर्गत 3 मई 2020 तक लाकडाउन घोषित किया गया है। उक्त के क्रम में इलेक्ट्रिशियन, पलम्बर्स, बढ़ई को लाकडाउन में आवश्यक सेवा सम्बन्धी कार्य करने की अनुमति प्रदान की गई है।  उक्त के क्रम में नगर पालिका परिषद आजमगढ़ सीमा अन्तर्गत इलेक्ट्रिशियन, पलम्बर्स, बढ़ई को कार्य किये जाने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद आजमगढ़ द्वारा इलेक्ट्रिशियन मिस्त्री की 31, पलम्बर्स मिस्त्री की 11, बढ़ई मिस्त्री की 13 की सूची उपलब्ध करायी गयी है। सूची के अतिरिक्त इलेक्ट्रिशियन, पलम्बर्स, बढ़ई के समस्त मिस्त्री लाकडाउन के दौरान कोरोना से बचाव हेतु मास्क, गलब्स का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करते हुए निर्धारित मजदूरी पर आवश्यकतानुसार नागरिकों के डोर-टू-डोर मरम्मत आदि का कार्य करेंगे। इनके द्वारा लाकडाउन का उल्लंघन किये जाने की स्थिति में नियमानुसार इनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।  उन्होने बताया कि नगर पालिका सीमा अन्तर्गत हार्डवेय...