किसान निधि का विकासखंड स्तर पर ही उनके डाटा संशोधन कराए-जिलाधिकारी
आजमगढ़ । कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों के खाते में जा रही धनराशि की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि जिन किसानों के खाते में विसंगतियां होने के कारण धनराशि खाते में नहीं जा रही है ऐसे किसानों को विकासखंड स्तर पर ही उनके डाटा संशोधन कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि विकासखंड स्तर पर जो कर्मचारी डाटा संशोधन का कार्य करेंगे उनके व्हाट्सएप नंबर भी सार्वजनिक किए जाएं जिससे किसानों को विकासखंड मुख्यालय पर जाने की आवश्यकता ना हो, और डाटा संशोधन किए जाने हेतु आवश्यक स्वप्रमाणित अभिलेख व्हाट्सएप के माध्यम से कर्मचारियों तक पहुंच जाएं। डाटा संशोधन करने हेतु जिला स्तर हेतु अभिषेक विश्वकर्मा व्हाट्सएप नं0-9506400860, वि0ख0 पल्हनी हेतु संजय सरोज व्हाट्सएप नं0-7348111631, वि0ख0 अतरौलिया हेतु प्रभाकर सिंह व्हाट्सएप नं0-9451722086, आजमगढ़ हेतु सुधीर कुमार य...