अर्नब गोस्वामी पर मुकदमा दर्ज हो ताकि समाज में वैमनस्यता फैलने से रोका जा सके -प्रवीण सिंह
आजमगढ़। सोनिया गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पत्रकार अर्नब गोस्वामी की घोर निन्दा करते हुये जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने एडिटर्स गिल्ड से कार्यवाही की मांग की और कहा कि पत्रकार अर्णब गोस्वामी पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किया जाय ताकि समाज में वैमनस्ययता फैलने से रोका जा सके। जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कोतवाली आजमगढ़ में दिये गये प्रार्थना पत्र के माध्यम से अर्नब गोस्वामी के खिलाफ आईपीसी की धारा 117, 120 बी, 153, 295, 504, 505, 506 और सूचना तकनीक की धारा 60 अ के तहत् मामला दर्ज करने की मांग की है।
बताते चले कि पालघर मॉब लिंचिंग मामले में कथित तौर पर सांप्रदायिकता भड़काने के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस और यूथ कांग्रेस नेताओं ने महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के अलावा कुछ अन्य राज्यों में रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि महाराष्ट्र में प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सत्यजीत टांबे ने गोस्वामी के खिलाफ संगमनेर में शिकायत दर्ज कराई है और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वे सभी जिलों में शिकायत दर्ज कराएं. नागपुर में भी प्रदेश के बिजली मंत्री नितिन राउत के बेटे और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता कुणाल ने भी ऐसी ही शिकायत दर्ज कराई है। जिसके क्रम में आजमगढ़ के कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने भी आजमगढ़ कोतवाली में अर्नब के विरूद्ध मामला दर्ज कराने के लिये प्रार्थना पत्र 22 अप्रैल को ही दे रखा है।
Comments
Post a Comment