श्रमिकों को नियोजक द्वारा सवेतन अवकाश दिया जायेगा-रोशनलाल
आजमगढ़ । उप श्रमायुक्त रोशन लाल ने बताया है कि नोवल कोरोन वायरस कोविड-19 महामारी दैवी आपदा हेतु आर्थिक सहायता हेतु मुख्यमंत्री द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को भरण-पोषण के लिए रू0 1000 देने हेतु की गयी घोषणा के उपरान्त जनपदों में श्रमिकों को आर्थिक सहायता की धनराशि श्रमिकों के बैंक खाते में स्थानान्तरित किया जायेगा। उन्होने बताया कि जनपद आजमगढ़ में 20119 श्रमिकों के खातों मंे रू0 2,011,9000, जनपद मऊ में 6452 श्रमिकों के खातों में रू0 64,52,000 तथा जनपद बलिया के 15315 श्रमिकों के खातों में रू0 1,53,15000 की धनराशि अंतरित की गयी है। उन्होने बताया कि कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए ऐसे सभी प्रतिष्ठान कारखानें जिनको प्रदेश सरकार अथवा भारत सरकार/जिला प्रशासन के आदेशानुसार अस्थायी रूप से बन्द किया गया है, में श्रमिकों को नियोजक द्वारा सवेतन अवकाश दिया जायेगा।
उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को यू0पी0 बी0ओ0सी0 मोबाइल ऐप डाउनलोड किये जाने हेतु साफ्टवेयर को गुगल प्ले स्टार एवं नचइवबू.पद के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है, ऐप इस्टॉल करने के पश्चात ओपेन करने पर यूपी बीओसीडब्लू बोर्ड का लोगो सामने आयेगा, इसके पश्चात श्रमिक के विवरण के सत्यापन हेतु मोबाइल नम्बर निर्माण श्रमिक का पंजीयन संख्या या आधार संख्या की आवश्यकता होगी। इस डाटा को भरने के पश्चात सत्यापित पर क्लीक करेंगे। क्लीक करने के साथ ही मोबाइल नम्बर पर एक ओ0टी0पी0 संख्या आयेगी। इस ओ0टी0पी0 संख्या या डाटा को डालकर पुनः सत्यापित करेंगे। इसके पश्चात श्रमिक का विवरण जिसमें श्रमिक का नाम पिता/पति का नाम आयेगा, जिसके पश्चात आधार नम्बर को भी सत्यापित करना होगा। आधार नम्बर को डालने के पश्चात मोबाइल नम्बर पर पुनः एक ओटीपी नम्बर या डाटा आयेगा। ओ0टी0पी0 भरने के पश्चात सत्यापित पर पुनः क्लीक करेंगे। क्लीक करने के साथ ही श्रमिक के बैंक खाता से संबंधित विवरण के कालम आ जायेगें। उक्त कालम में श्रमिक का नाम स्वतः फीड रहेगा। इसके पश्चात श्रमिक द्वारा अपना बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड बैंक का नाम एवं बैंक शाखा का नाम भरना होगा। इसके पश्चात अपडेट पर क्लीक करने पर रिकार्ड अपडेट की सूचना आयेगी, जिसे ओके करने के पश्चात बैंक संबंधित डाटा अपलोड हो जायेगा। उन्होने सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिकों से अपील किया है कि उपरोक्त कार्यवाही करते हुए अपडेट कर लें।
Comments
Post a Comment