अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 410 लीटर अवैध देशी जहरीली अपमिश्रित कच्ची शराब उपकरण के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़। अवैध शराब बनाने बेचने व तस्करी करने वाले जनपदीय व अंतर्जनपदीय अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान मे पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह के निर्देश के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक महराजगंज अरविन्द कुमार पाण्डेय मय हमराही फोर्स व आबकारी टीम के क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे कि मुखबीर खास ने सूचना दिया कि थाना महराजगंज क्षेत्र के घाघरा नदी के उस पार मदरही ग्राम के निकट कुछ लोग अवैध तरीके से अपमिश्रित कच्ची शराब का भट्ठी कर निर्माण करते है । इस सूचना पर मैं प्रभारी निरीक्षक मय हमराही के मुखबीर के बताये स्थान पर पहुँचा, जहाँ पर एक मड़हा के अन्दर दो व्यक्ति को मौके पर ही घेरकर पकड़ लिया गया । दोनो व्यक्तियो से नाम पता पूछने पर दोनो नें अपना नाम क्रमशः विजय निषाद पुत्र बाबूलाल निषाद व रुदल निषाद पुत्र निराहू निषाद निवासीगण बेईली खुर्द थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर बताये । जबकि एक व्यक्ति झुरमुट व भौगोलिक परिस्थितियो का लाभ उठाते हुए भागने में सफल रहा । पकड़े गये व्यक्तियों से भागने वाले व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो तो इन लोगो ने उसका नाम रमाकान्त निषाद उर...