मुसेपुर चौकी इंचार्ज की देखरेख में यूनियन बैंक में किया जा रहा है सोशल डिस्टेसिंग का पालन

आजमगढ़। वैश्विक महामारी के चलते जहां देश भर में कोरोना वायरस का डर आमजन को परेशान कर रहा है, वहीं सरकार द्वारा दी जा रही आर्थिक सुविधाओं को पाने के लिये बैंकों में काफी भीड़ हो रही है जिससे सरकार द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन बमुश्किल हो रहा है। ऐसे में बेलईसा रोड रेलवे स्टेशन स्थित यूनियन बैंक में भी                                                                         अपना-अपना पैसा लेने के लिये भारी भीड़ इकट्ठा हो जा रही है।संवाद सूत्र लास्ट टाक के अनुसार मुसेपुर चौकी इंजार्च चौकी पर तैनात पुलिस के जवानों के अथक प्रयास से लोगों में जागरूकता बनाये रखने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिग का पालन कड़ाई से कराया जा रहा है। नागरिकों ने मुसेपुर चौकी इंचार्ज सहित चौकी पर तैनात पुलिस के जवानों को बधाई देते हुये कहा कि इनके द्वारा सर्तकता और जागरूकता अभियान चलाये जाने से क्षेत्र में अमन चैन का माहौल कायम है तथा पुलिस एक मित्र की भांति स्टेशन वासियों के साथ मिल जुलकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है।  

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या