कोरोना वायरस के खतरे से सतर्क करता है मोबाईल एप आरोग्य सेतु-रोशन लाल
आजमगढ़ । उप श्रमायुक्त रोशन लाल ने बताया है कि नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी दैवी आपदा आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड किये जाने के संबंध में शासन द्वारा निर्देश दिये गये है कि प्रदेश में नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण की स्थिति व्यापक है। उक्त संक्रमण से रोकथाम एवं समुचित बचाव के लिए भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर व्यापक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।
उन्होने बताया कि भारत सरकार द्वारा आरोग्य सेतु नाम से मोबाइल ऐप जारी किया गया है, जो लोगों को कोरोना वायरस के खतरे से सतर्क करता है और इस संबंध में सम्पूर्ण एवं अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराता है। यह एन्ड्रायड एवं आईओएस मोबाइल दोनों प्लेटफाम्र्स पर उपलब्ध है। इस संबंध में समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों/चिकित्सकों/ श्रमिकों/श्रम सेवक संघों/सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत छात्र/छात्राओं तथा कारखाना मालिकों को इसकी जानकारी देते हुए इसे अनिवार्य रूप से अपने मोबाइल फोन पर डॉउनलोड करने तथा इसका उपयोग करने हेतु तत्काल मोबाइल पर डॉउनलोड किये जाने की अपील की जाती है।
Comments
Post a Comment