बाबा साहब ने महिलाओं को दिलाया था अधिकार-कुसुमलता
आजमगढ़। संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती आज पूरी सादगी के साथ शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मनाया गया। भाजपा के हर एक कार्यकर्ताओं ने अपने अपने आवास पर मनाया। भाजपा पदाधिकारी कुसुमलता ने कहा कि लॉकडाउन का पालन करते हुए आवास पर ही बाबा साहब को याद किया गया और बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्प एवं माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। कुसुमलता ने डॉ अंबेडकर को महान समाज सुधारक बताते हुये उन्हें दलित एवं शोषित समाज का मसीहा बताया। उन्होने कहा कि भीमराव अंबेडकर की जयंती के दिन को उनके प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। उन्होने यह भी कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर ने हमेशा ऊर्जा और उमंग के साथ समाज व राष्ट्र का मार्गदर्शन किया ताकी दलित समाज का उत्थान हो सके।