सजग रहते हुए लॉक डाउन अनुपालन करना आवश्यक-डीआईजी
आजमगढ़। डी0आईजी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा जनपद आजमगढ़ के थाना कोतवाली अन्तर्गत गरीब, झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालो भिक्षावृत्ति करने वाले, कूड़ा बीनने वालों परिवारों को कतारबद्ध रुप से बैठाकर सोशल डिस्टेन्सिंग (01 मीटर दूरी) बनाये रखते हुए पुलिस एवं जनसहयोग द्वारा स्थापित अन्नपूर्णा बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराये गये खाद्य सामग्री पैकेट 20कि0ग्रा0 (05 कि0ग्रा0आटा, 05 कि0ग्रा0 चावल, 02 कि0ग्रा0 नमक, 05 कि0ग्रा0 आलू, 02 कि0ग्रा0 दाल, 01 कि0ग्रा0 सरसो तेल , हाथ धुलने का साबुन, सर्फ) पैकेट वितरित किया गया। खाद्य सामाग्री वितरण करने के पश्चात डी0आई0जी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र द्वारा लोगो से अपील की गयी कि लाकडाऊन के दौरान बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलने, सामाजिक मेल-जोल(Social
gathering) से बचने, सजग रहने, हाथ साफ दिखने पर भी बार-बार साबुन से धुलते रहने की अपील की गयी और यह भी बताया गया कि सजगता ही एकमात्र उपाय
डी0आई0जी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा जनता से अपील की गयी कि जिस प्रकार से कोरोना संक्रमण अत्यन्त तेजी से फैल रहा है उसे देखते हुए आप सभी को और अधिक सजग रहते हुए लॉक डाउन अनुपालन करना अत्यधिक आवश्यक हैं। प्रभारी निरीक्षक, थाना कोतवाली को निर्देशित किया गया कि लॉकडाऊन के दौरान आपात कालीन सेवाओं में ड्यूटीरत लोगों, आवश्यक सर्विस से जुड़े जिनको पास निर्गत है या जिनको इमरजेन्सी में छूट प्राप्त है केवल चिकित्सीय सेवाओं के अनिवार्य आवश्यकता वाले लोगो को छोड़कर, अनावश्यक रुप से घूम रहे लोगों के विरुद्ध अन्य सभी व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 188 आईपीसी की कार्यवाही अनिवार्य रूप से किया जाये तथा उनके वाहन को भी सीज करते हुए लॉक डाउन का कड़ाई से अनुपालन कराया जायें।
Comments
Post a Comment