जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील स्तर पर शिकायत निवारण तंत्र की स्थापना
आजमगढ़ । जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधान मत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत समस्त अन्त्योदय अन्न योजना एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों के परिवार में शामिल प्रत्येक सदस्यों को, प्रति यनिट 05 कि0ग्रा0 की दर से चावल निःशुल्क वितरण कराये जाने आदेश प्राप्त हुआ है। आदेश के अनुपालन में उपजिलाधिकारी स्तर से प्रत्येक उचित दर विक्रेताओं के यहां वितरण कराये जाने हेत नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है। तैनात नोडल अधिकारियों का दायित्व होगा कि वे उचित दर विक्रेताओं के दुकान पर उपस्थित होकर लाभार्थियों को निर्धारित मात्रा में निःशल्क चावल का वितरण कराया जाना सुनिश्चित करायेगें तथा खाद्यान्न का वितरण कराते समय सोशल डिस्टेन्सिंग एवं कोविड -19 की सुरक्षा से सुझाये गये अन्न उपायों का अनुपालन सनिश्चित करायेगें। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि लाभार्थियों को सुचारू रूप से वितरण के सफल क्रियान्वयन हेतु जिले स्तर एवं तहसील स्तर पर शिकायत निवारण तंत्र की स्थापना की जा रही है, ताकि किसी भी स्तर से खाद्यान्न के वितरण में अनियमितता पाये जाने पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही कर...