मण्डलायुक्त, डीआईजी ने किया क्रासवेली इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेन्टर का स्थलीय निरीक्षण
आजमगढ़। मुबारकपुर कस्बा में 4 कोरोना पॉजीटिव केस मिलने के कारण कस्बा मुबारकपुर को हाटस्पाट चिन्हित करते हुए सील किया गया है। इस सम्बन्ध में पूरे कस्बे को सैनेटाइज करने, सीलबन्दी के दौरान खाद्य सामग्री तथा आवश्यक दवाओं की कोई कमी न होने पाये के सबन्ध में आज मण्डलायुक्त, आजमगढ़ मण्डल, श्रीमती कनक त्रिपाठी एवं डी0आई0जी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा थाना मुबारकपुर पर बैठक की गयी, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका मुबारकपुर उपस्थित रहे।
साथ ही साथ लाकडाउन के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए स्पष्ट किया गया कि हर हाल में हाटस्पाट चिन्हित किये गये कस्बे में पूरी तरह से पूर्ण सील बन्दी सुनिश्चित करायें एवं इसके पश्चात मुबारकपुर क्षेत्र में बनाये गये दो शेल्टर होम आर0के0 हास्पिटल एवं क्रासवेली इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेन्टर का स्थलीय निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया गया इस दौरान उक्त स्थानो पर रह रहे लोगों के रहने,खाने-पीने की व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। शेल्टरहोम सुरक्षा में लगे पुलिस बल को बताया गया कि खुद मास्क का प्रयोग करते हुए लगातार अपने को सेनेटाइज करते हुए अपने को स्वस्थ्य एवं सुरक्षित रखेगे तभी वह सजग व स्वस्थ्य रहकर समाज को जागरूक करने व स्वस्थ्य रखने के अपने कर्तव्य का विधिवत निर्वहन कर सकेगें और यह भी बताया गया कि सजगता ही एकमात्र उपाय है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मुबारकपुर को निर्देशित किया गया कि शेल्टरहोम्स पर क्लाक वाइज ड्यूटी लगायी जाये साथ ही वीडियोंग्राफी भी कराते रहे।
Comments
Post a Comment