तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्रों में शिल्पकार, बढ़ई, नाई एवं गरीब व्यक्तियों को चिन्हित करें-जिलाधिकारी

आजमगढ़ । कोविड-19 महामारी को लेकर जनपद में विशेष सावधानी क्षेत्र के अन्तर्गत सर्वे के कार्यों को त्वरित गति से कराये जाने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उप जिलाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जो जनपद के विशेष सावधानी क्षेत्र घोषित किये गये हैं, उन क्षेत्रों के सम्भ्रान्त लोगों एवं स्थानीय लोगों को जोड़कर डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिये कि अपने-अपने तहसील क्षेत्रों में शिल्पकार, बढ़ई, नाई एवं गरीब व्यक्तियों को चिन्हित करें एवं जिस व्यक्ति का राशन कार्ड नही बना है उनका राशन कार्ड बनवायें और जबतक राशन कार्ड नही बनता है और जिन्हें किसी सरकारी योजना का लाभ नही मिल रहा है, ऐसे व्यक्तियों को 10-10 दिन के अन्तराल पर राशनध्आवश्यक सामग्री वितरित करायें।
जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि पैसे की कोई कमी नही है, जिस भी संसाधन एवं खाद्यान्न सामग्री की आवश्यकता हो तो अपर जिलाधिकारी प्रशासन से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। इसी के साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि जनपद में कोई व्यक्ति भूखा न रहे, यह जिम्मेदारी सभी संबंधित एसडीएम/तहसीलदार की होगी। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम/तहसीलदार को निर्देश दिये कि जिन व्यक्तियों को तहसील/ब्लाकों के क्षेत्र में कोरेन्टाइन किया गया है, उन व्यक्तियों को समय से नाश्ता/भोजन उपलब्ध करायें। इन व्यक्तियों की सम्पूर्ण जिम्मेदारी हम सबकी है। 
जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि प्रतिदिन कोरोना के मरीजों का 20 से 25 सैम्पल भेजना सुनिश्चित करें। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, मुख्य राजस्व अधिकारी हरी शंकर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, सीएमओ डाॅ0 एके मिश्रा, समस्त उप जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या