Posts

दोषियों के विरूद्ध जल्द से जल्द कार्यवाही हो-शिवमोहन

Image
          आजमगढ़। सगड़ी तहसील अंतर्गत थाना बिलरियागंज वर्ना जगदीशपुर  निवासी चैतू पुत्र पुन्नू ने पुलिस ने आरोप लगाया गया है कि अपने फसल की कटाई के वक्त मेरा विपक्षी थाना रौनापार के दीवानों सिपाहियों के नाजायज दबाव मे निरंतर तंग एवं परेशान कर आर्थिक मानसिक शोषण किया करता रहता है।             5 अप्रैल 2020 को चैतू द्वारा अपने गन्ने के फसल की कटाई की जा रही थी जिसे रोकने के लिए ललसू एवं उनके संरक्षण गणों द्वारा बार-बार फसल को ना काटने के लिए विवाद उत्पन्न किया जा रहा था इनके चहेते  सिपाहियों द्वारा उसी दिन शाम 5ः00 बजे रौनापार थाने के दो सिपाही आकर कहां की कल 6 तारीख को प्रातः 10ः00 थाना अध्यक्ष रौनापार ने बुलाया है आप अपने कागजात को लेकर उपस्थित हो दूसरे दिन थाने पर जाने पर विपक्षी के संरक्षणगण द्वारा एवं उक्त दीवानो सिपाहियों द्वारा चैतू के पुत्र राम सरन राम के साथ दुर्व्यवहार करते हुए दो-चार तमाचे जड़ दिए गये और जबरदस्ती चैतू से सादे कागज पर दस्तखत करा लिया           इस घटना पर लोजपा पि...

अन्त्योदय अन्न योजना एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 5 किलो चावल निःशुल्क वितरण कराया जायेगा-देवमणी मिश्र

Image
        आजमगढ़ । जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्र ने बताया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत समस्त अन्त्योदय अन्न योजना एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों के परिवार में शामिल प्रत्येक सदस्यों को, प्रति यूनिट 05 कि0ग्रा0 की दर से चावल निःशुल्क वितरण कराये जाने आदेश प्राप्त हुआ है। उक्त चावल दिनांक 15 अप्रैल 2020 से 26 अप्रैल 2020 के मध्य तक ई-पॉस मशीन पर आधार अथेन्टिकेशन के माध्यम से वितरण किया जायेगा। वितरण के समय कोविड-19 (कोरोना) से बचने के उपाय को ध्यान में रखते हुए, प्रत्येक उचित दर विक्रेता अपने दुकान पर सेनिटाईजर, साबुन, पानी रखा जायेगा और लाभार्थियों को हाथ धुलवाने के उपरान्त ही ई-पॉस पर अंगूठा लगवाया जायेगा। विक्रेता द्वारा खाद्यान्न वितरण के समय कोविड-19 के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, इकट्ठे कार्डधारकों को न बुलाते हुए, उन्हें टोकन प्रदान करते हुए अधिक से अधिक पांच कार्डधारकों को बुलायेगें तथा उनके बीच 01 मीटर की दूरी अनिवार्य तौर पर रखा जायेगा।              खाद्यान्न वितरण के समय प्रत्येक दुकान पर नो...

तहसीलदार वंचितों के आधार कार्ड बनवाने के साथ खाता भी खुलवाएं-जिलाधिकारी

Image
         आजमगढ़ । के दृष्टिगत लाकडाउन की अवधि में आमजन को कोई समस्या न हो इसके लिए जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त तहसीलदारों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त तहसीलदारों की जिम्मेदारी है कि तहसील क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। जिलाधिकारी ने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिये कि अपने-अपने संबंधित तहसील क्षेत्रों में दो दिन के अन्दर रैपिड सर्वे पूर्ण करा लें, यही सर्वे ग्राम विकास विभाग के तरफ से कराया गया है, इसका क्रास सत्यापन कर लें। यह सुनिश्चित करें कि ग्राम में कितने परिवार भूमिहीन एवं कितने परिवार 01 हे0 से कम भूमि वाले हैं।  जिलाधिकारी ने तहसीलदारों को निर्देश दिये कि ग्राम में कुछ लोग ऐसे हैं, जिनके पास आधार कार्ड है, परन्तु राशन कार्ड नही है और उस गाॅव के निवासी हैं, तहसीलदार उन व्यक्तियों का राशन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनके पास आधार कार्ड नही है, उन व्यक्तियों को गाड़ी की व्यवस्था कराकर नजदीकी यूबीआई शाखा में ले जाकर आधार कार्ड बनवायें...

चेकिंग के दौरान किसी व्यक्ति से अभद्रता न की जाये-डीआईजी

Image
          आजमगढ़। डी0आई0जी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा जनपद आजमगढ़ के थाना कोतवाली व सिधारी क्षेत्र का भ्रमण कर लाकडाऊन का जायजा लिया गया। भ्रमण के दौरान थाना कोतवाली व सिधारी में चैराहों पर ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को चेंकिग के दौरान लोगो से शालीनता पूर्वक व्यवहार करते हुए उनसे सोशल डिस्टेन्सिंग (कम से कम 01 मीटर) बनाये रखने तथा मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने हेतु निर्देशित किया गया। चेकिंग के दौरान किसी व्यक्ति से किसी प्रकार की अभद्रता न की जाये। मुसेपुर चैकी प्रभारी को निर्देशित किया गया कि लाकडाऊन का पूर्णतया पालन करायें तथा जो व्यक्ति अनावश्यक रुप से बाहर निकल रहे है, उनके विरुद्ध धारा 188 के तहत कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। डी0आई0जी0 आजमगढ़ द्वारा थाना क्षेत्र सिधारी में लाकडाऊन के दौरान घर की छतो पर खड़े लोगो से अपील की गयी कि वह अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले। सामाजिक मेल-जोल(ैवबपंस हंजीमतपदह) से बचने, सजग रहने, हाथ साफ दिखने पर भी बार-बार साबुन से धुलते रहने, सेनेटाइजर का प्रयोग करने की भी अपील गयी और यह भी बताया गया कि ...

मुश्किल में जरूरतमंदों की मदद को उठे हाथ

Image
  आजमगढ़। लॉक डाउन के कारण गरीब लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या खाने-पीने की उत्पन्न हो गई है। काम-धाम बंद हो जाने के कारण रोजाना मेहनत-मजदूरी कर अपना व अपने परिजनों का पेट पालने वाले लोगों के सामने खाने का संकट आ गया है। प्रसपा के प्रदेश सचिव विशाल सेठ सुपुत्र शिवपूजन सेठ (प्रवक्ता महाराजगंज इण्टर कालेज) जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आए। उन्होंने जरूरतमंद गरीब लोगों के बीच खाने की सामग्रियों का वितरण किया। प्रति परिवार दाल, चीनी, तेल, मसाला, ,नमक, आलू, प्याज, साबुन, चायपत्ती आदि वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त कुछेक परिवारों के बीच अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराए गए। वितरण के दौरान लोगों ने उन्हें बताया  कि कोरोना महामारी से लोगों का काम-धंधा बंद हो गया है और लोग घरों में कैद हो गए है। उनके सामने खाने का संकट आ गया है। 

मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान देकर प्रदेश का मान बढ़ाया-शिवमोहन

Image
आजमगढ़। लोकजनशक्ति पार्टी के पिछड़ा वर्ग उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिवमोहन शिल्पकार ने एक बयान जारी कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री गरीब, वंचित वर्गों के मसीहा योगी आदित्यनाथ को  विश्वकर्मा श्रम सम्मान के तहत आने वाले शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची जैसे 2 लाख परिवार हैं। इसमें सरकार के पास 30,000 परिवारों को इनके भरण-पोषण के लिए एक हजार रुपये का भत्ता तत्काल जारी करने पर बधाई दी।  उन्होंने कहा कि गरीब अति पिछड़ा और अति दलित वर्गों के लिए   देश में फैली महामारी के कारण पूरे देश में लॉक डाउन के दौरान अपने रोजी रोजगार से वंचित वर्ग कहीं भूखा ना रह जाए और किसी प्रकार के कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े इसलिए श्री शिल्पकार द्वारा दिनांक 3 अप्रैल 2020 को अति पिछड़ा वर्ग एवं अति दलितों के लिए मांग किया गया था जिसमें कुछ लोगों का नाम उल्लेखित किया गया है और जो लोगों का नाम नहीं है उनको भी सम्मिलित कर सहायता राशि दिये जाने की मांग की गयी थी। जिसकों ध्यान मंे रखकर मुख्यमंत्री ने इन वर्गों के प्रति जो सहायता राशि...

समता, संयम , संतुलन और एकजुट होकर ही कोरोना को हराया जा सकता है-सुबाष जैसवार

Image
    आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुबाष जैसवार ने कहा कि आज जब पूरा देश कोराना की महामारी से ग्रसित है और लाकडाउन की के चलते सामान्य जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया है ऐसे में कुछ लोगों द्वारा लाकडाउन की अवहेलना कर इसका मजाक उड़ाया जाना खतरे से खाली नहीं है।  उन्होंने  कहा कि कोरोना के महासंकट की समस्याओं और जिन जटिल परिस्थितियों से भारत घिरा हुआ है उनका समाधान स्वास्थ्य-दर्शन और स्वस्थ जीवनशैली के सिद्धांतों में समाहित है। जिसके लिये हमारे जनपद में जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह, मण्डलायुक्त कनकलता त्रिपाठी तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक सुबाष दूबे द्वारा कोरोना के पांव पसारने से रोकने के लिये अथक प्रयास किया जा रहा है। परन्तु अधिकारीगण का यह प्रयास तभी सार्थक हो पायेगा जब जनपदवासी कष्टों को सहकर प्रतिकूल परिस्थितियों में भी समता, संयम एवं संतुलन स्थापित रख सके।  सुबास जैसवार ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी को मिलकर बताया कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अनुसूचित जाति, अनुसूचित ...