दोषियों के विरूद्ध जल्द से जल्द कार्यवाही हो-शिवमोहन
आजमगढ़। सगड़ी तहसील अंतर्गत थाना बिलरियागंज वर्ना जगदीशपुर निवासी चैतू पुत्र पुन्नू ने पुलिस ने आरोप लगाया गया है कि अपने फसल की कटाई के वक्त मेरा विपक्षी थाना रौनापार के दीवानों सिपाहियों के नाजायज दबाव मे निरंतर तंग एवं परेशान कर आर्थिक मानसिक शोषण किया करता रहता है। 5 अप्रैल 2020 को चैतू द्वारा अपने गन्ने के फसल की कटाई की जा रही थी जिसे रोकने के लिए ललसू एवं उनके संरक्षण गणों द्वारा बार-बार फसल को ना काटने के लिए विवाद उत्पन्न किया जा रहा था इनके चहेते सिपाहियों द्वारा उसी दिन शाम 5ः00 बजे रौनापार थाने के दो सिपाही आकर कहां की कल 6 तारीख को प्रातः 10ः00 थाना अध्यक्ष रौनापार ने बुलाया है आप अपने कागजात को लेकर उपस्थित हो दूसरे दिन थाने पर जाने पर विपक्षी के संरक्षणगण द्वारा एवं उक्त दीवानो सिपाहियों द्वारा चैतू के पुत्र राम सरन राम के साथ दुर्व्यवहार करते हुए दो-चार तमाचे जड़ दिए गये और जबरदस्ती चैतू से सादे कागज पर दस्तखत करा लिया इस घटना पर लोजपा पि...