समता, संयम , संतुलन और एकजुट होकर ही कोरोना को हराया जा सकता है-सुबाष जैसवार
आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुबाष जैसवार ने कहा कि आज जब पूरा देश कोराना की महामारी से ग्रसित है और लाकडाउन की के चलते सामान्य जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया है ऐसे में कुछ लोगों द्वारा लाकडाउन की अवहेलना कर इसका मजाक उड़ाया जाना खतरे से खाली नहीं है।
उन्होंने कहा कि कोरोना के महासंकट की समस्याओं और जिन जटिल परिस्थितियों से भारत घिरा हुआ है उनका समाधान स्वास्थ्य-दर्शन और स्वस्थ जीवनशैली के सिद्धांतों में समाहित है। जिसके लिये हमारे जनपद में जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह, मण्डलायुक्त कनकलता त्रिपाठी तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक सुबाष दूबे द्वारा कोरोना के पांव पसारने से रोकने के लिये अथक प्रयास किया जा रहा है। परन्तु अधिकारीगण का यह प्रयास तभी सार्थक हो पायेगा जब जनपदवासी कष्टों को सहकर प्रतिकूल परिस्थितियों में भी समता, संयम एवं संतुलन स्थापित रख सके।
सुबास जैसवार ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी को मिलकर बताया कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के जिला कार्यसमिति के 23 लोग उनके निर्देश पर दिन रात कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी से लड़ने के लिये प्रतिपल तैयार खड़े हैं।
Comments
Post a Comment