चेकिंग के दौरान किसी व्यक्ति से अभद्रता न की जाये-डीआईजी

          आजमगढ़। डी0आई0जी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा जनपद आजमगढ़ के थाना कोतवाली व सिधारी क्षेत्र का भ्रमण कर लाकडाऊन का जायजा लिया गया। भ्रमण के दौरान थाना कोतवाली व सिधारी में चैराहों पर ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को चेंकिग के दौरान लोगो से शालीनता पूर्वक व्यवहार करते हुए उनसे सोशल डिस्टेन्सिंग (कम से कम 01 मीटर) बनाये रखने तथा मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने हेतु निर्देशित किया गया। चेकिंग के दौरान किसी व्यक्ति से किसी प्रकार की अभद्रता न की जाये। मुसेपुर चैकी प्रभारी को निर्देशित किया गया कि लाकडाऊन का पूर्णतया पालन करायें तथा जो व्यक्ति अनावश्यक रुप से बाहर निकल रहे है, उनके विरुद्ध धारा 188 के तहत कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।
डी0आई0जी0 आजमगढ़ द्वारा थाना क्षेत्र सिधारी में लाकडाऊन के दौरान घर की छतो पर खड़े लोगो से अपील की गयी कि वह अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले। सामाजिक मेल-जोल(ैवबपंस हंजीमतपदह) से बचने, सजग रहने, हाथ साफ दिखने पर भी बार-बार साबुन से धुलते रहने, सेनेटाइजर का प्रयोग करने की भी अपील गयी और यह भी बताया गया कि सजगता ही एकमात्र उपाय है उक्त के अतिरिक्त उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव हेतु साफ-सफाई रखने, अपने हाथ को बार-बार साबुन से धुलने तथा अनावश्यक रुप से घर से बाहर न निकलने हेतु बताया गया। 
डी0आई0जी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा प्रभारी निरीक्षक, थाना कोतवाली व सिधारी को लॉकडाऊन के दौरान अनावश्यक रुप से घूम रहे लोगों के विरुद्ध धारा 188 की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या