मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान देकर प्रदेश का मान बढ़ाया-शिवमोहन
आजमगढ़। लोकजनशक्ति पार्टी के पिछड़ा वर्ग उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिवमोहन शिल्पकार ने एक बयान जारी कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री गरीब, वंचित वर्गों के मसीहा योगी आदित्यनाथ को विश्वकर्मा श्रम सम्मान के तहत आने वाले शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची जैसे 2 लाख परिवार हैं। इसमें सरकार के पास 30,000 परिवारों को इनके भरण-पोषण के लिए एक हजार रुपये का भत्ता तत्काल जारी करने पर बधाई दी।
उन्होंने कहा कि गरीब अति पिछड़ा और अति दलित वर्गों के लिए देश में फैली महामारी के कारण पूरे देश में लॉक डाउन के दौरान अपने रोजी रोजगार से वंचित वर्ग कहीं भूखा ना रह जाए और किसी प्रकार के कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े इसलिए श्री शिल्पकार द्वारा दिनांक 3 अप्रैल 2020 को अति पिछड़ा वर्ग एवं अति दलितों के लिए मांग किया गया था जिसमें कुछ लोगों का नाम उल्लेखित किया गया है और जो लोगों का नाम नहीं है उनको भी सम्मिलित कर सहायता राशि दिये जाने की मांग की गयी थी। जिसकों ध्यान मंे रखकर मुख्यमंत्री ने इन वर्गों के प्रति जो सहायता राशि की और खाद्यान्न देने कि घोषणा की उसके लिये वर्गों में हर्षोल्लास एवं खुशी का माहौल कायम हो गया है और इन वर्गों के लोगों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को बार- बार धन्यवाद एवं अनेक दुआओं के साथ इनकें लम्बी उम्र की कामना की गई।
Comments
Post a Comment