Posts

चेकिंग के दौरान किसी व्यक्ति से अभद्रता न की जाये-डीआईजी

Image
          आजमगढ़। डी0आई0जी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा जनपद आजमगढ़ के थाना कोतवाली व सिधारी क्षेत्र का भ्रमण कर लाकडाऊन का जायजा लिया गया। भ्रमण के दौरान थाना कोतवाली व सिधारी में चैराहों पर ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को चेंकिग के दौरान लोगो से शालीनता पूर्वक व्यवहार करते हुए उनसे सोशल डिस्टेन्सिंग (कम से कम 01 मीटर) बनाये रखने तथा मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने हेतु निर्देशित किया गया। चेकिंग के दौरान किसी व्यक्ति से किसी प्रकार की अभद्रता न की जाये। मुसेपुर चैकी प्रभारी को निर्देशित किया गया कि लाकडाऊन का पूर्णतया पालन करायें तथा जो व्यक्ति अनावश्यक रुप से बाहर निकल रहे है, उनके विरुद्ध धारा 188 के तहत कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। डी0आई0जी0 आजमगढ़ द्वारा थाना क्षेत्र सिधारी में लाकडाऊन के दौरान घर की छतो पर खड़े लोगो से अपील की गयी कि वह अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले। सामाजिक मेल-जोल(ैवबपंस हंजीमतपदह) से बचने, सजग रहने, हाथ साफ दिखने पर भी बार-बार साबुन से धुलते रहने, सेनेटाइजर का प्रयोग करने की भी अपील गयी और यह भी बताया गया कि ...

मुश्किल में जरूरतमंदों की मदद को उठे हाथ

Image
  आजमगढ़। लॉक डाउन के कारण गरीब लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या खाने-पीने की उत्पन्न हो गई है। काम-धाम बंद हो जाने के कारण रोजाना मेहनत-मजदूरी कर अपना व अपने परिजनों का पेट पालने वाले लोगों के सामने खाने का संकट आ गया है। प्रसपा के प्रदेश सचिव विशाल सेठ सुपुत्र शिवपूजन सेठ (प्रवक्ता महाराजगंज इण्टर कालेज) जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आए। उन्होंने जरूरतमंद गरीब लोगों के बीच खाने की सामग्रियों का वितरण किया। प्रति परिवार दाल, चीनी, तेल, मसाला, ,नमक, आलू, प्याज, साबुन, चायपत्ती आदि वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त कुछेक परिवारों के बीच अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराए गए। वितरण के दौरान लोगों ने उन्हें बताया  कि कोरोना महामारी से लोगों का काम-धंधा बंद हो गया है और लोग घरों में कैद हो गए है। उनके सामने खाने का संकट आ गया है। 

मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान देकर प्रदेश का मान बढ़ाया-शिवमोहन

Image
आजमगढ़। लोकजनशक्ति पार्टी के पिछड़ा वर्ग उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिवमोहन शिल्पकार ने एक बयान जारी कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री गरीब, वंचित वर्गों के मसीहा योगी आदित्यनाथ को  विश्वकर्मा श्रम सम्मान के तहत आने वाले शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची जैसे 2 लाख परिवार हैं। इसमें सरकार के पास 30,000 परिवारों को इनके भरण-पोषण के लिए एक हजार रुपये का भत्ता तत्काल जारी करने पर बधाई दी।  उन्होंने कहा कि गरीब अति पिछड़ा और अति दलित वर्गों के लिए   देश में फैली महामारी के कारण पूरे देश में लॉक डाउन के दौरान अपने रोजी रोजगार से वंचित वर्ग कहीं भूखा ना रह जाए और किसी प्रकार के कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े इसलिए श्री शिल्पकार द्वारा दिनांक 3 अप्रैल 2020 को अति पिछड़ा वर्ग एवं अति दलितों के लिए मांग किया गया था जिसमें कुछ लोगों का नाम उल्लेखित किया गया है और जो लोगों का नाम नहीं है उनको भी सम्मिलित कर सहायता राशि दिये जाने की मांग की गयी थी। जिसकों ध्यान मंे रखकर मुख्यमंत्री ने इन वर्गों के प्रति जो सहायता राशि...

समता, संयम , संतुलन और एकजुट होकर ही कोरोना को हराया जा सकता है-सुबाष जैसवार

Image
    आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुबाष जैसवार ने कहा कि आज जब पूरा देश कोराना की महामारी से ग्रसित है और लाकडाउन की के चलते सामान्य जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया है ऐसे में कुछ लोगों द्वारा लाकडाउन की अवहेलना कर इसका मजाक उड़ाया जाना खतरे से खाली नहीं है।  उन्होंने  कहा कि कोरोना के महासंकट की समस्याओं और जिन जटिल परिस्थितियों से भारत घिरा हुआ है उनका समाधान स्वास्थ्य-दर्शन और स्वस्थ जीवनशैली के सिद्धांतों में समाहित है। जिसके लिये हमारे जनपद में जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह, मण्डलायुक्त कनकलता त्रिपाठी तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक सुबाष दूबे द्वारा कोरोना के पांव पसारने से रोकने के लिये अथक प्रयास किया जा रहा है। परन्तु अधिकारीगण का यह प्रयास तभी सार्थक हो पायेगा जब जनपदवासी कष्टों को सहकर प्रतिकूल परिस्थितियों में भी समता, संयम एवं संतुलन स्थापित रख सके।  सुबास जैसवार ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी को मिलकर बताया कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अनुसूचित जाति, अनुसूचित ...

जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद ने मुख्यमंत्री को जिले की स्थिति से कराया अवगत

Image
      आजमगढ़ । आपदा भवन लखनऊ में प्रदेश स्तरीय कन्ट्रोल रूम से मा0 मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ जी द्वारा सभी जनपदों के कन्ट्रोम रूम में जिलाधिकारी से वार्ता की गयी।       जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा कन्ट्रोल रूम आजमगढ़ में उपस्थित रहकर जनपद आजमगढ़ की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गयी। इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा कन्ट्रोम रूम का निरीक्षण भी किया गया।

निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर सामग्री बेचने वालों की सूचना डायल 112 पर दें-डीआईजी

Image
   आजमगढ़। को मण्डलायुक्त, आजमगढ़ मण्डल, श्रीमती कनक त्रिपाठी एवं डी0आईजी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा जनपद आजमगढ़ के थाना रानी की सराय क्षेत्र अन्तर्गत 100 लोगों से अधिक गरीबों, मजलूमों, झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों, रिक्शा चालकों, दिहाड़ी मजदूरों, भिक्षावृत्ति एवं दिव्यांगो को कतारबद्ध रुप से बैठाकर सोशल डिस्टेन्सिंग (01 मीटर दूरी) बनाये रखते हुए पुलिस एवं जनसहयोग द्वारा स्थापित अन्नपूर्णा बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराये गये खाद्य सामग्री 20 कि0ग्रा0 का पैकेट जिसमें (05 कि0ग्रा0 आटा, 05 कि0ग्रा0 चावल, 02 कि0ग्रा0 नमक, 05 कि0ग्रा0 आलू, 02 कि0ग्रा0 दाल, 01 कि0ग्रा0 सरसो तेल) वितरित किया गया। डी0आई0जी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र व मण्डलायुक्त द्वारा लाकडाऊन के दौरान बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलने, सामाजिक मेल-जोल( Social gathering ) से बचने, सजग रहने, हाथ साफ दिखने पर भी बार-बार साबुन से धुलते रहने, सेनेटाइजर का प्रयोग करने की अपील की गयी और यह भी बताया गया कि सजगता ही एकमात्र उपाय है। डी0आईजी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा बताया गया कि अगर ...

तबलीगी जमात के 12 लोग संक्रमित , इमाम के खिलाफ एफआईआर

Image
लखनऊ के सदर बाजार इलाके की मस्जिद के इमाम के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मस्जिद में रुके तबलीगी जमात के 12 लोगों की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। मस्जिद में ठहरे तबलीगी जमात के 12 लोगों में संक्रमण मिलने के बाद पूरा इलाके सील कर दिया गया, वहीं सदर बाजार इलाके की मस्जिद के इमाम के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इसी मस्जिद में रुके तबलीगी जमात के 12 लोगों की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया था। लखनऊ पुलिस ने मस्जिद के इमाम और केयरटेकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270 और 271 के तहत केस दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को इसी मस्जिद से 12 नए कोरोना मरीज मिले थे। ये सभी तबलीगी जमात से जुड़े लोग हैं। अमीनाबाद स्थित मरकज में जमात का आयोजन हुआ था। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों के मिलने के बाद पुलिस ने शहर के कैंट स्थित कसाईबाड़ा इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है। इस इलाके में 1000 लोग रहते हैं।