तबलीगी जमात के 12 लोग संक्रमित , इमाम के खिलाफ एफआईआर
लखनऊ के सदर बाजार इलाके की मस्जिद के इमाम के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मस्जिद में रुके तबलीगी जमात के 12 लोगों की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी।
मस्जिद में ठहरे तबलीगी जमात के 12 लोगों में संक्रमण मिलने के बाद पूरा इलाके सील कर दिया गया, वहीं सदर बाजार इलाके की मस्जिद के इमाम के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इसी मस्जिद में रुके तबलीगी जमात के 12 लोगों की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया था। लखनऊ पुलिस ने मस्जिद के इमाम और केयरटेकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270 और 271 के तहत केस दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को इसी मस्जिद से 12 नए कोरोना मरीज मिले थे। ये सभी तबलीगी जमात से जुड़े लोग हैं। अमीनाबाद स्थित मरकज में जमात का आयोजन हुआ था। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों के मिलने के बाद पुलिस ने शहर के कैंट स्थित कसाईबाड़ा इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है। इस इलाके में 1000 लोग रहते हैं।
Comments
Post a Comment