आनलाइन ई-पास की सुविधा उपलब्ध, ऐसे करें आवेदन-जिलाधिकारी
आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया है कि कोविड-19 के दृष्टिगत आनलाइन ई-पास की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। उक्त के क्रम में आनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को तकनीकी कारणों से आवेदन अंग्रेजी भाषा में ही भरे जायेंगे, आवेदन में किसी भी विशेष करेक्टर का प्रयोग वर्जित है, आवेदक सर्वप्रथम पोर्टल पर अपना मोबाइल नम्बर अंकित कर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) प्राप्त करेंगे। ओटीपी को संबंधित बाक्स में अंकित करने पर आवेदन करने हेतु फार्म खुल जायेगा, संस्थागत पास हेतु आनलाइन फार्म में संस्था प्रमुखध्आवेदक अपना नाम, जन्मतिथि/उम्र, लिंग, जनपद, तहसील व पूरा पता आदि विवरण भरेंगे। संस्था द्वारा आवेदन करते समय जीएसटी प्रमाण पत्र, वाणिज्यिक पंजीकरण प्रमाण पत्र आदि में से कोई एक अपलोड किया जायेगा। आमजन स्वयं की फोटो एवं फोटोयुक्त पहचान पत्र यथा आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि में से कोई एक अपलोड करेंगे। ई-पास जनपदीय सीमा हेतु चाहिए अथवा अन्तर्जनपदीय, यह चयनित करेंगे। ई-पास किस प्रकार की सेवा के लिए चाहिए, यह चुनेंगे, ई-पास कब से कब तक चाहिए, उस अवधि को चुनेंगे। य...