कालाबाजारी बाजारी करने वालों पर होगी कानूनी कार्यवाही-जिलाधिकारी
आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया है कि कोरोना वायरस से बचाव, रोकथाम एवं उपचार हेतु शासन द्वारा दिनांक 14 अप्रैल 2020 तक लाकडाउन किया गया है । अतः यह सम्भावना हो सकती है कि कुछ दिनों पश्चात् जनपद में थोक व्यापारियों के पास स्टाक कम हो जाय, जिसके कारण आवश्यक खाद्य सामग्री एवं उससे जुड़ी हुई वस्तुओं की आपूर्ति में कमी हो सकती है, जिससे लोगों के समक्ष संकट की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसके अतिरिक्त यह भी सम्भावना है कि थोक व्यापारी स्टाक होर्डिंग करके दर को कृतिम रूप से बढ़ाने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में जनपद में निरन्तर आवश्यक खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। उक्त समिति मे मुख्य राजस्व अधिकारी, मो0नं0 94544170232, अपर पुलिस अधीक्षक-नगर , आजमगढ़ मो0नं0 94544010173, क्षेत्र प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम आजमगढ़ मो0नं0 90769999094, उप निदेशक मण्डी प्रशासन आजमगढ़ मो0नं08090999208, जिला पूर्ति अधिकारी मो0नं0 73791280006, जिला खाद्य विपणन अधिकारी मो0नं0 94152426777,...