डीआईजी, मण्डलायुक्त ने किया मुबारकपुर नगर पालिका परिषद का किया भ्रमण
आजमगढ़ । पुलिस उप महानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे एवं मण्डलायुक्त, आजमगढ़ मण्डल श्रीमती कनक त्रिपाठी द्वारा जनपद आजमगढ़ के मुबारकपुर नगरपालिका क्षेत्र का भ्रमण किया गया। बाद भ्रमण थाना मुबारकपुर में समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में क्षेत्रीय खाद्य आयुक्त (आरएफसी), क्षेत्राधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे। दौरान समीक्षा पाया गया कि वर्तमान में जिस जगह पर फल एवं सब्जियों का विक्रय होता है, वह जगह काफी सकरी है। साथ ही वार्डो में अभी भी फल एवं सब्जियों का विक्रय नहीं हो पा रहा है। उक्त के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त, महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि फल एवं सब्जी मण्डी को अस्थायी तौर पर रामलीला मैदान में स्थानान्तरित कर दिया जाए एवं वार्डो में ठेलों से फल एवं सब्जियों का विक्रय किया जाए।
पुलिस उप महानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा लोगों से लाकडाऊन के दौरान बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलने, सजग रहने, स्वस्थ रहने एवं साफ-सफाई रखने की अपील की गयी। यह भी बताया गया कि सजगता ही एकमात्र उपाय है। लाकडाऊन के दौरान फल एवं सब्जियां उपलब्ध करायी जायेगीं। स्थानीय व्यक्तियों द्वारा जमाखोरी, कालाबाजारी की आशंका व्यक्त करने पर पुलिस उप महानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र द्वारा बताया गया कि इस तरह की शिकायत मिलने पर न केवल आवश्यक वस्तु अधिनियम बल्कि रा0सु0का0 के तहत कार्यवाही की जायेगी। क्षेत्रीय खाद्य आयुक्त (त्थ्ब्) द्वारा बताया गया कि जो भी व्यक्ति सार्वजनिक वितरण प्रणाली (च्क्ै) की सीमा में आते हैं, उनको रियायती दरों पर वस्तु उपलब्ध करायी जायेगी। तत्पश्चात स्थानीय पुलिस एवं जनसहयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये लंच पैकटों को झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीब, महिलाओं, बच्चों, असहायों को वितरित किया गया।
Comments
Post a Comment