आजमगढ़ । जनपद लाॅकडाउन के तहत जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह के संज्ञान में आया था कि बांसफोर व मुसहर बस्ती के व्यक्तियों के घरों में केवल एक या दो दिन का ही राशन बचा है। जिसके ध्यान में रखते हुये नगर पालिका प्रतिनिधि प्रणीत श्रीवास्तव तथा जिलाधिकारी द्वारा आज शहर क्षेत्र में रैदोपुर, मुकेरीगंज, कड़ाघाट में बांसफोर व मुसहर बस्ती के परिवारों में राहत सामग्री का वितरण किया गया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में जितने भी ऐसे बांसफोर, मुसहर बस्ती एवं फेरी वाले व्यक्ति हैं, जो असहाय हैं, उनको किसी भी स्थिति में भूखे नही रहने दिया जायेगा, उनको सम्भव राहत सामग्री व सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होने बताया कि दीहाड़ी मजदूरों को 1000 रू0 की सहायता देने हेतु चिन्हित किया गया है, इसी के साथ ही मुसहर, बांसफोर परिवारों को भी चिन्हित किया गया है, इनको दो दिन के अन्दर 1000 रू0 की सहायता दी जायेगी।