Posts
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रणीत श्रीवास्तव व जिलाधिकारी ने किया खाद्यान्न वितरण
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़ । जनपद लाॅकडाउन के तहत जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह के संज्ञान में आया था कि बांसफोर व मुसहर बस्ती के व्यक्तियों के घरों में केवल एक या दो दिन का ही राशन बचा है। जिसके ध्यान में रखते हुये नगर पालिका प्रतिनिधि प्रणीत श्रीवास्तव तथा जिलाधिकारी द्वारा आज शहर क्षेत्र में रैदोपुर, मुकेरीगंज, कड़ाघाट में बांसफोर व मुसहर बस्ती के परिवारों में राहत सामग्री का वितरण किया गया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में जितने भी ऐसे बांसफोर, मुसहर बस्ती एवं फेरी वाले व्यक्ति हैं, जो असहाय हैं, उनको किसी भी स्थिति में भूखे नही रहने दिया जायेगा, उनको सम्भव राहत सामग्री व सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होने बताया कि दीहाड़ी मजदूरों को 1000 रू0 की सहायता देने हेतु चिन्हित किया गया है, इसी के साथ ही मुसहर, बांसफोर परिवारों को भी चिन्हित किया गया है, इनको दो दिन के अन्दर 1000 रू0 की सहायता दी जायेगी।
पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक का गठन
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ। नोबेल कोरोना वायरस-2020 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महामारी घोषित किए जाने तथा प्रदेश में लाॅकडाउन होने के कारण पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ महोदय के निर्देशन में सेल का गठन किया गया है जिसे पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक नाम दिया गया है । जिसमें 01 मुख्य आरक्षी तथा 02 आरक्षी नियुक्त किए गए हैं जो सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाइन्स मोबाइल नंबर(9454401300) के निर्देशन में कार्य करेंगे। पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक में नियुक्त मुख्य आरक्षी व आरक्षी को निर्देशित किया गया है कि वे पुलिस लाइन व जनपद आजमगढ़ के स्थानों तथा डायल 112 के माध्यम से किसी जरूरतमंद व्यक्ति को खाद्य सामग्री की आवश्यकता के संबंध में सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल उक्त व्यक्ति तक पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक द्वारा निःशुल्क खाद्य सामग्री पहुंचवायी जाएगी । पुलिस लाइन की तरह सभी थानों पर भी इस प्रकार की व्यवस्था की जा रही है ताकि लाक डाउन के दौरान किसी व्यक्ति को भूखा न रहना पड़े । इसमें विभिन्न एन0जी0ओ0 की भी मदद ली जा रही है । जो एन0जी0ओ0 स्वेच्छा से गरीब व मजदूर ...
3 अदद गोवंशीय पशु के साथ 3 गिरफ्तार
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा गोवंशीय पशु तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 अनिरूद्ध कुमार सिंह मय हमराहियान द्वारा दिनांक 26.03.2020 को मुखबिर खास की सूचना के आधार पर परसहां रेलवे क्रासिंग के खेत के पामहोदयस से 03 अदद गोवंशीय पशु (1 राशि गाय व 02 राशि बछडा) अभियुक्तगणों के पास बरामद कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय चालान किया गया । के अनुसार अनिरूद्ध कुमार सिंह मय हमराह मुन्ना यादव का0 मकरध्वज, ओम प्रकाश सहित फरिहा बैरियर ड्यूटी में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति गोवंशीय पशुओं को वाहन में लादकर वध करने हेतु कहीं ले जाने की फिराक में है। इस सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 अनिरूद्ध कुमार सिंह मय हमराही भ्ब् मुन्ना यादव को लेकर क्षेत्र में पूर्व से मामूर का0 अनिल सिंह व का0 शरद यादव को जरिये मोबाईल तलब कर ग्राम बनगाँव में मुखबिर के बताने के अनुसार पहूँचा तो मुखबिर द्वारा ग्राम...
पैदल लखनऊ जा रहे हैं दिहाड़ी मजदूर
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़। कोरोना वायरस से बचाव के चलते जहां एक तरफ सरकार द्वारा लाक डाउन कर दिया गया है। वहीं भुखमरी की कगार पर पहुॅचें दिहाड़ी मजदूर पैदल अपने घरों रवाना हो रहे है। आजमगढ़ में समाचार संकलन के दौरान नरौली पुल पर रात्रि के 8 बजे 7 दिहाड़ी मजदूर और एक बच्चे का तत्था पैदल लखनऊ अपने घर जाने को मजबूर नजर आ रहा है। संवाददाता के पूछने पर मजदूरों ने बताया कि वह बनारस से पैदल आ रहे है और उनकों लखनऊ जाना है। लास्ट टाक सम्भ्रांत नागरिकों, समाजसेवियों से अपील करता है। कि वे उन्हें लखनऊ के रास्ते में भोजन, पानी देकर उनकों लखनऊ पहुॅचने में मदद करें।
खाद्य पदार्थों की कमी नहीं है, उपलब्धता और बढ़ेगी, संयम और धैर्य से काम लें-मण्डलायुक्त
- Get link
- X
- Other Apps
सब्जियों, फलों आदि वस्तुओं के निर्धारित मूल्य से अधिक दाम लेने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाय-डीआईजी आजमगढ़ । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उद्देश्य से पूरे देश को 21 दिनों तक के लिए किये गये लाकडाउन का जनपद में क्रियान्वयन का मौका मुआयना करने के उद्देश्य से मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी एवं डीआईजी सुभाष चन्द्र दूबे ने बुधवार को नगर के विभिन्न मुहल्लों के साथ ही अन्जान शहीद, सगड़ी, जीयनपुर आदि स्थलों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान दुकानें बन्द पाई गयीं, जगह जगह पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी तैनात थे। जीयनपुर भ्रमण के दौरान खाद्य पदार्थ लेकर जा रहे कुछ लोगों से खाद्य सामग्री की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी करने पर अवगत कराया गया कि स्थानीय दुकानदारों द्वारा सामान काफी मंहगे दामों पर दिये जा रहे हैं। मण्डलायुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए उप निदेशक, मण्डी परिषद अमिताभ शुक्ल को निर्देशित किया कि इस ओर तत्काल प्राथमिकता के आधार पर ध्यान दिया जाय तथा सुनिश्चित किया जाय कि किसी भी दशा में निर्धारित मूल्य से अधिक दाम की वसूली न होने पाये। इसी क्रम में उन्होंने उप...
लाक डाउन के पहले दिन पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़। लॉक डाउन को लेकर लोक सेवक के आदेश का उल्लंघन करने का आरोप में पुलिस ने पहले दिन बड़ी कार्यवाही की हैं। धारा 188 के तहत पाॅच मुकदमे दर्ज किए गये 400 वाहनों का चालान किया तथा 18,450 रूपया सम्मन शुल्क लिया गया। पुलिस मंगलवार से सख्ती और बढ़ा सकती हैं। रविवार को जनता कफ्र्यू के बाद सोमवार सुबह सड़कों पर उतरे लोगो को पहले तो लोगो को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन हालात न सुधरने पर पुलिस सख्ती पर उतर गई। डीआईजी सुभाष चन्द्र दुबे जोशी के निर्देंश पर अधीनस्थों ने मोर्चा संभाला। और पुलिस टीम ने कार्यवाही शुरू की जो देर तक जारी रही। उम्मीद की जाती है कि मंगलवार को पुलिस अपनी सख्ती और बढ़ायेगी ताकि लाक डाऊन को पूर्णतया सफल बना कर नागरिकों की जान बचाई जा सके। अधिकारीगण बार-बार लोगों को समझा रहे हैं कि लॉक डाउन को हल्केपन से लेने की भूल ना करे। लोक सेवक के आदेश की अनदेखी करने पर दंड का प्रावधान हैं।