पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक का गठन
आजमगढ। नोबेल कोरोना वायरस-2020 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महामारी घोषित किए जाने तथा प्रदेश में लाॅकडाउन होने के कारण पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ महोदय के निर्देशन में सेल का गठन किया गया है जिसे पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक नाम दिया गया है । जिसमें 01 मुख्य आरक्षी तथा 02 आरक्षी नियुक्त किए गए हैं जो सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाइन्स मोबाइल नंबर(9454401300) के निर्देशन में कार्य करेंगे। पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक में नियुक्त मुख्य आरक्षी व आरक्षी को निर्देशित किया गया है कि वे पुलिस लाइन व जनपद आजमगढ़ के स्थानों तथा डायल 112 के माध्यम से किसी जरूरतमंद व्यक्ति को खाद्य सामग्री की आवश्यकता के संबंध में सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल उक्त व्यक्ति तक पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक द्वारा निःशुल्क खाद्य सामग्री पहुंचवायी जाएगी ।
पुलिस लाइन की तरह सभी थानों पर भी इस प्रकार की व्यवस्था की जा रही है ताकि लाक डाउन के दौरान किसी व्यक्ति को भूखा न रहना पड़े । इसमें विभिन्न एन0जी0ओ0 की भी मदद ली जा रही है । जो एन0जी0ओ0 स्वेच्छा से गरीब व मजदूर वर्ग के व्यक्ति व उनके परिवार को पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के माध्यम से मदद पहुंचाना चाहते हैं तो उनकी मदद ली जा रही है ।
Comments
Post a Comment